Nemra, Ramgarh : दिशोम गुरु शिबू सोरेन की स्मृति में आयोजित संस्कार भोज में तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी भी शामिल हुए. रेवंत रेड्डी मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के नेमरा स्थित पैतृक गांव पहुंचे और गुरुजी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की. तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनके परिजनों से भेंट कर गहरी संवेदनाएं व्यक्त की. उन्होंने कहा कि दिशोम गुरु शिबू सोरेन केवल झारखंड ही नहीं बल्कि पूरे देश के लिए एक प्रेरणा थे. उनका जीवन संघर्ष, सरलता और समाजसेवा से परिपूर्ण रहा. रेवंत रेड्डी ने कहा कि शिबू सोरेन का योगदान सिर्फ झारखंड की राजनीति तक सीमित नहीं रहा बल्कि उन्होंने वंचितों और आदिवासी समाज की आवाज़ को राष्ट्रीय पटल पर मजबूत किया. उन्होंने कहा कि गुरुजी की विरासत और विचारधारा हमेशा आने वाली पीढ़ियों को मार्गदर्शन करती रहेगी.
नेमरा पहुंचे सुबोधकांत सहाय
वहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय नेमरा पहुंचे और गुरूजी शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि अर्पित की. हेमंत सोरेन से मिलकर उन्होंने गहरी संवेदना व्यक्त की. उन्होंने कहा कि शिबू सोरेन न केवल झारखंड आंदोलन के महानायक थे, बल्कि उन्होंने सामाजिक न्याय और हाशिये पर खड़े समुदायों की आवाज़ को राष्ट्रीय स्तर तक पहुँचाने का काम किया. उनका जीवन हमेशा प्रेरणा देता रहेगा. श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद सुबोधकांत सहाय ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से भेंट की और उन्हें सांत्वना दी. उन्होंने कहा कि इस कठिन समय में पूरा राज्य शोकाकुल है, किंतु दिशोम गुरु द्वारा छोड़ी गई वैचारिक धरोहर और उनके संघर्ष से सभी को आगे बढ़ने की शक्ति मिलेगी.