Advertisement

नेमरा : गुरूजी को पप्पू यादव ने अर्पित की श्रद्धांजलि, कहा- ‘जबतक संसार रहेगा, तबतक शिबू सोरेन का नाम रहेगा’

सौरभ राय/ आइडियल एक्सप्रेस
Nemra/Ranchi : दिशोम गुरु शिबू सोरेन की स्मृति में आयोजित श्राद्धकर्म एवं संस्कार भोज में शनिवार को पूर्णिया सांसद पप्पू यादव भी सम्मिलित हुए. नेमरा स्थित मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के पैतृक गांव पहुंचकर उन्होंने गुरुजी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की. साथ ही सांसद ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और परिजनों से भेंट कर गहरी संवेदना प्रकट की.
गुरुजी सिर्फ झारखंड के नहीं, देश के महापुरुष थे : पप्पू यादव
श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद सांसद पप्पू यादव भावुक नजर आए. उन्होंने कहा- “मैं यहां एक महापुरुष को नमन करने आया हूं. शिबू सोरेन ने केवल झारखंड अलग राज्य की लड़ाई नहीं लड़ी, बल्कि समाज के सबसे कमजोर, शोषित और वंचित तबकों की आवाज़ बने. उन्होंने उन लोगों को मुस्कुराने का अवसर दिया जिनके जीवन में संघर्ष ही संघर्ष था. जब तक यह संसार रहेगा, तब तक गुरुजी का नाम जीवित रहेगा.”
“गुरुजी ने जन्म दिया एक क्रान्तिवीर”
पप्पू यादव ने आगे कहा कि गुरुजी ने केवल आंदोलन का नेतृत्व नहीं किया बल्कि एक क्रान्तिवीर को भी जन्म दिया. मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन, गुरुजी की उसी संघर्षशील विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं. वे झारखंड की अस्मिता और विकास के लिए निरंतर प्रयासरत हैं. यह इस बात का प्रतीक है कि शिबू सोरेन की आत्मा आज भी जीवित है.
गुरुजी पूरे देश के लिए प्रेरणास्त्रोत : पप्पू यादव
सांसद पप्पू यादव ने अंत में कहा कि शिबू सोरेन जैसे जननायक किसी एक परिवार या राज्य की धरोहर नहीं होता, बल्कि पूरे देश के लिए प्रेरणास्त्रोत होता है. उनकी सादगी, संघर्ष और समर्पण भाव ही उनकी पहचान है. उन्होंने कहा कि गुरुजी ने हमें यह सिखाया कि राजनीति केवल सत्ता प्राप्ति का माध्यम नहीं बल्कि समाज को न्याय दिलाने और वंचितों को अधिकार दिलाने का सशक्त मंच है.
श्रद्धांजलि सभा में उमड़ी भीड़
नेमरा मे आयोजित गुरुजी शिबू सोरेन के संस्कार भोज में भारी भीड़ देखने को मिली. आसपास के गांवों, प्रखंडों और जिलों से हजारों लोग पहुंचे. जन प्रतिनिधियों, मंत्रियों, विधायकों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भी गुरुजी को नमन किया. वातावरण भावुकता और श्रद्धा से भरा हुआ था.
Ideal Express News