Nemra/Ranchi : दिशोम गुरु शिबू सोरेन के संस्कार भोज कार्यक्रम में आज, शनिवार, 16 अगस्त को जनसैलाब उमड़ पड़ा. इस मौके पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह विशेष रूप से मौजूद रहे. रक्षा मंत्री ने गुरूजी की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित की और परिजनों से मिलकर गहरी संवेदना व्यक्त की.
गुरुजी का व्यक्तित्व मुझे हमेशा प्रभावित करता था : राजनाथ सिंह
श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा- “दिशोम गुरु शिबू सोरेन से मेरी कई मुलाकातें हुईं. उनकी सहजता, सरलता और व्यक्तित्व हमेशा मुझे प्रभावित करता रहा. गुरुजी सिर्फ आदिवासी समाज के ही नेता नहीं थे, बल्कि वे सभी समुदायों के अभिभावक के रूप में जाने जाते थे. गुरुजी के निधन से देश और झारखंड ने एक सच्चे जननायक को खो दिया है.”
श्रद्धांजलि देने उमड़े विभिन्न दलों के नेता
संस्कार भोज के मौके पर कई दलों के नेता, सांसद, विधायक और गणमान्यजन भी उपस्थित रहे. सभी ने गुरुजी को झारखंड की अस्मिता और संघर्ष का प्रतीक बताते हुए उन्हें नमन किया.
नेमरा में उमड़ी भारी भीड़
गुरुजी की याद में आयोजित संस्कार भोज में आसपास के गांवों और दूर-दराज के इलाकों से हजारों लोग पहुंचे. कार्यक्रम स्थल पर श्रद्धांजलि देने वालों का तांता लगा रहा.