Patna : राजद नेता तेजस्वी यादव ने दावा किया है कि 17 अगस्त से शुरू होने वाली वोट अधिकार यात्रा ऐतिहासिक होगी. इस दौरान लोगों को बताया जायेगा कि किस तरह वोटों की चोरी हो रही है. सासाराम से इस यात्रा की शुरुआत होगी. इसमें राहुल गांधी समेत इंडिया गठबंधन के कई बड़े नेता शामिल होंगे. तेजस्वी ने कहा- “जनता को अब जागरूक करने का समय आ गया है. लोगों को बताया जाएगा कि किस तरह उनके वोट को चोरी किया जा रहा है. यह यात्रा बिहार की ऐतिहासिक यात्रा होगी.”
जनता को बरगला रहे हैं पीएम मोदी : तेजस्वी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘खून और पानी साथ-साथ नहीं बहेगा’ वाले बयान पर तेजस्वी यादव ने तीखा पलटवार किया. तेजस्वी ने कहा— “डायलॉग देने से कुछ नहीं होगा. जब पीओके पर कब्जा करने का मौका था तब सिर्फ भाषण दिया गया. अब जनता को बरगलाने की कोशिश हो रही है.” घुसपैठियों को लेकर भी तेजस्वी ने प्रधानमंत्री पर हमला बोला. उन्होंने कहा— 11 साल से सत्ता में चल रहे थे… तब क्या कर रहे थे? चुनाव आते ही भाजपा को घुसपैठिए याद आते हैं. झारखंड में जनता ने जवाब दिया था. बिहार में भी मुंहतोड़ जवाब मिलेगा.”
बिहार में बनेगी महागठबंधन की सरकार : तेजस्वी
प्रशांत किशोर के बयान पर भी तेजस्वी ने बड़ा दावा किया. तेजस्वी यादव ने दावा किया कि बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने जा रही है. हर जाति और धर्म की जनता हमारा साथ दे रही है. जो लोग डर गए हैं, वही ऐसी बातें कर रहे हैं.” भाजपा ने आरोप लगाया है कि वोट अधिकार यात्रा पिकनिक है. इस पर तेजस्वी ने पलटवार करते हुए कहा— “भाजपा वाले पिकनिक मनाते हैं. लेकिन हम जनता के बीच रहते हैं और जनता के मुद्दों की बात करते हैं.” बाढ़ प्रभावित इलाकों में लोगों की शिकायत पर कि बीएलओ नहीं मिल रहे हैं. तेजस्वी ने कहा—“यही तो हम कह रहे हैं. चुनाव आयोग को इस पर ध्यान देना चाहिए.”