Advertisement

‘वोट अधिकार यात्रा’ पर रविशंकर प्रसाद का तंज, कहा- ‘राहुल गांधी यात्रा करते रहते हैं, चुनाव हारते रहते हैं’

Patna : बिहार में रविवार, 17 अगस्त से इंडिया गठबंधन वोट अधिकार यात्रा निकालने जा रही है. इसमें राहुल गांधी, तेजस्वी यादव समेत कई नेता शामिल होंगे. भाजपा के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा- “राहुल गांधी का राजनीतिक कार्यक्रम अब केवल यात्राओं तक सीमित रह गया है. पदयात्रा, वोट अधिकार यात्रा, आयोग को गाली देना… ये सब संविधान और लोकतंत्र को कमजोर करने वाली गतिविधियां हैं,” रविशंकर प्रसाद ने आगे कहा, “राहुल गांधी यात्रा करते रहते हैं और चुनाव हारते रहते हैं.” साथ ही विपक्ष पर निशाना साधते हुए रविशंकर प्रसाद ने दावा किया कि जनता कांग्रेस की राजनीति को लगातार नकार रही है. आने वाले चुनाव में भी यही परिणाम होगा.
Ideal Express News