Patna : राष्ट्रीय जनता दल के मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने कहा कि 17 अगस्त से 16 दिनों तक वोट अधिकार यात्रा बिहार में निकलेगी जिसमें राहुल गांधी, तेजस्वी यादव, वामपंथी दलों के नेता समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल होंगे. शक्ति सिंह यादव ने कहा कि तेजस्वी यादव ने वोट चोरी का सवाल उठाया है. चुनाव आयोग वोट की चोरी में लगा हुआ है जबकि लोगों को वोट देना लोकतांत्रिक अधिकार मिला हुआ है. राजद प्रवक्ता ने आरोप लगाया कि ये भारतीय जनता पार्टी की साजिश है. तेजस्वी यादव और इंडिया गठबंधन के शीर्ष नेता ने वोट चोरी को समझा है और कई संगठन ने गंभीरता से लिया है. सुप्रीम कोर्ट में तन्मयता से सुना और अंतरिम आदेश भी दिया है.
विपक्ष की बातों का जवाब नहीं दे रहा चुनाव आयोग : शक्ति सिंह यादव
राजद प्रवक्ता ने कहा कि एक बार भी चुनाव आयोग ने जनता और विपक्ष की बातों को कोई जवाब नहीं दिया. शक्ति सिंह यादव ने कहा कि साल 1950 में चुनाव आयोग का गठन हुआ. पहली बार ऐसा हुआ कि ज्ञानेश गुप्ता ने चुनाव आयोग को मिट्टी में मिला दिया. चुनाव आयोग की प्रतिष्ठा दांव पर है. बिहार लोकतंत्र की धरती है. यहां लिच्छवी गणराज्य सबसे बड़ा गणराज्य था. राजद प्रवक्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अचेत अवस्था में हैं और तीसरी नंबर की पार्टी सहयोग कर रही है. भाजपा वोट चोरी करके जीत रही है. सिर्फ भाजपा संस्थान का दुरुपयोग कर चुनाव जीत रही है.