Patna : बिहार समेत पूरा देश आज अपना 79 वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. राज्य में जश्न का माहौल है. पटना का ऐतिहासिक गांधी मैदान में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रिकॉर्ड 19वीं बार तिरंगा फहराया. इसके बाद उन्होंने लोगों को संबोधित किया. मौके पर सीएम नीतीश ने कहा कि राज्य में होने वाली सरकारी नौकरियों में शुल्क अब केवल सौ रुपये ही लगेंगे. साथ ही मुख्य परीक्षा में कोई शुल्क नहीं ली जाएगी. इसके अलावा ज्यादा उद्योग देने वाले को मुफ्त में सरकार जमीन देगी. बिहार से बाहर रहने वाले लोगों को पर्व त्यौहार में अपने घर लौटने के लिए सरकार बसें चलाएगी. नीतीश कुमार ने कहा कि प्रगति यात्रा के दौरान हमलोगों ने विकास कार्यों को देखा. इसके बाद 430 नए विकास योजनाओं को स्वीकृति दे दी. अब हाल में ही सरकार ने कुछ नए कदम उठाए हैं. सरकार ने सभी पंचायतों में विवाह भवन बनाएगी. अब प्रखंड स्तर तक दीदी की रसोई की सेवा उपलब्ध रहेगी. थाली की दर घटा कर 20 रुपये कर दी गई है. इसके अलावा 125 यूनिट बिजली मुफ्त कर दी गई है।.
युवाओं को नौकरी और रोजगार का दिया भरोसा
युवाओं के लिए सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि 10 लाख नौकरी का लक्ष्य पूरा हो चुका है. अब इस लक्ष्य को और बढ़ाया जा रहा है. आने वाले समय में हमलोग 50 लाख नौकरी और रोजगार देने की दिशा में काम कर रहे हैं. अगले पांच वर्षों में एक करोड़ युवाओं को नौकरी और रोजगार दिया जाएगा. अब आप तो जानते ही हैं कि हमलोगों ने महिलाओं के लिए आरक्षण दिया. अब नौकरी में भी उन्हें आरक्षण दे रहे हैं. बिहार पुलिस में महिलाओं की संख्या सबसे अधिक है. इतनी संख्या दूसरे किसी राज्य में नहीं है.
नीतीश ने कहा- स्वास्थ्य और शिक्षा में हुआ विकास
सीएम नीतीश कुमार ने सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि अब सरकारी शिक्षकों की संख्या पांच लाख 12 हजार हो गई है. सीएम नीतीश ने लालू राज की याद दिलाते हुए कहा कि पहले स्वास्थ्य का क्या हाल था? पहले एक या दो मरीज स्वास्थ्य केंद्र पहुंचते थे. अब 10 हजार मरीज रोज आ रहे हैं. अब 21 जिलों ने मेडिकल कॉलेज बनाए जा रहे हैं. पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल को 5400 बेड और अन्य मेडिकल कॉलेज को ढाई हजार बेड का किया जा रहा है. आप जाकर देखिए कितना बड़ा मेडिकल कॉलेज हमलोगों ने पटना में बनाया है.
नीतीश ने रिकॉर्ड 19वीं बार फहराया तिरंगा
सीएम नीतीश कुमार ने रिकॉर्ड 19वीं बार तिरंगा फहराया. ऐसा करने वाले वह बिहार के पहले मुख्यमंत्री बन गए. सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि राज्य सरकार विकास के लिए प्रतिबद्ध है.
विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव ने दी शुभकामना
बिहार विधान सभा के नंद किशोर यादव ने आजादी में अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले अमर स्वतंत्रता सेनानियों को कोटि-कोटि नमन करते हुए 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर समस्त प्रदेशवासियों व देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं अनंत शुभकामनाएं दी है. उन्होंने अपने संदेश में कहा कि आज का दिन सभी भारतवासियों के लिए राष्ट्र के प्रति निष्ठा, कर्त्तव्य एवम् समर्पण की भावना को दृढ़ करने व अमर शहीदों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने का है. यह वह अविस्मरणीय दिन है जब हमने वर्षों की गुलामी की जंजीरें तोड़ीं और स्वतंत्रता की अमर लौ प्रज्ज्वलित की. यह दिन हमारे लिए केवल आज़ादी का जश्न मनाने का नहीं है, बल्कि महान स्वतंत्रता सेनानियों व हुतात्माओं के बलिदान, साहस और समर्पण को याद करने का भी है.
















