Advertisement

पटना : तेजस्वी पर विजय सिन्हा का पलटवार, कहा- ‘जो लोग जमीन लेकर नौकरी देते हैं, वे मुझ पर उठा रहे सवाल’

Patna : बिहार के उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने राजद नेता तेजस्वी यादव पर जोरदार पटलवार किया है. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान डिप्टी सीएम ने कहा कि जो लोग पैसा और जमीन लेकर नौकरी देते हैं, वे मुझ पर प्रश्न उठा रहे हैं. विजय सिन्हा ने तेजस्वी यादव पर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी देते हुए कहा कि झूठे आरोप लगाने वालों को बख्शा नहीं जायेगा. मेरी दोनों डिग्रियां मेरे पास हैं और मैं कहीं से भी जांच कराने के लिए तैयार हूं. जहां बोलेंगे, वहां समझाएंगे.
तेजस्वी की उम्र और डिग्री पर विजय सिन्हा का कटाक्ष
अपने दोहरे मतदाता पहचान-पत्र (ईपिक) के संदर्भ में विजय सिन्हा ने कहा कि पटना से उनका नाम हटा दिया गया है. मैंने चुनाव आयोग के नोटिस का जवाब साक्ष्यों के साथ दे दिया है. अब तेजस्वी यादव अपने आरोपों पर उत्तर दें. डिप्टी सीएम ने तेजस्वी यादव की उम्र और डिग्री पर कटाक्ष किया. कहा कि जिनके राज में ग्रेजुएशन की डिग्री छह वर्ष में मिलती थी, वे हमारी डिग्री पर प्रश्न उठा रहे. मैट्रिक (हाई स्कूल) का अपना प्रमाण-पत्र दिखाते हुए तेजस्वी को सर्टिफिकेट दिखाने की चुनौती दी. कहा कि 2024 में मेरी उम्र 57 वर्ष रही. लालू यादव और राबड़ी देवी अपने बेटों की उम्र और डिग्री पर बयान क्यों नहीं देते? 2015 के विधानसभा चुनाव से पहले छोटे भाई को बड़ा बना दिया गया. अनुकंपा की राजनीति से निकले जंगलराज के युवराज और भ्रष्टाचार में पले-बढ़े कांग्रेस के लोग मुझे क्या बताएंगे.
Ideal Express News