Patna : लोक जनशक्ति पार्टी पारस गुट के प्रवक्ता श्रवण कुमार अग्रवाल ने लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रदेश अध्यक्ष और पार्टी के कई बड़े नेताओं पर गंभीर आरोप लगाये. श्रवण कुमार अग्रवाल ने कहा कि लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के कैमूर के जिला अध्यक्ष ने इस्तीफा दे दिया. आरोप लगाया कि किसान प्रकोष्ठ का प्रदेश अध्यक्ष अपने जिले के कार्यकर्ताओं से मोटी रकम वसूल रहे हैं. श्रवण कुमार ने कहा कि लोग जनशक्ति पार्टी रामविलास डूबता हुआ टाइटेनिक है. छपरा में 129 कार्यकर्ताओं ने पार्टी को छोड़ दिया. लोजपा रामविलास के कार्यकर्ता दूसरी पार्टी में जा रहे हैं. श्रवण कुमार ने यह भी कहा कि शांभवी चौधरी से मोटी रकम लेकर उन्हें चुनाव लड़ाया गया था. पार्टी में धनबल का बोलबाला हो चुका है. उन्होंने लोजपा रामविलास के दो सांसदों पर आरोप लगाते हुए कहा कि यदि चिराग पासवान पीएम मोदी के हनुमान हैं तो दोनों सांसद बंदर हैं.