Ranchi : कांग्रेस ने मंगलवार को भाजपा पर चुनावी प्रक्रिया में गड़बड़ी और वोट चोरी का आरोप दोहराते हुए इसे जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया. दिल्ली स्थित इंदिरा भवन में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस संवाददाता सम्मेलन को रांची स्थित कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय में कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने देखा. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने लोकतंत्र की रक्षा का संकल्प दोहराया.
‘वोट चोरी प्रकरण’ को गांव-गांव तक पहुंचाने का संकल्प
राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में चुनाव आयोग पर भाजपा को सीधे लाभ पहुंचाने के लिए वोटर लिस्ट में गड़बड़ी और वोट चोरी में सहयोग करने का गंभीर आरोप लगाया. उन्होंने इस कथित “वोट चोरी प्रकरण” को आंकड़ों और तथ्यों के साथ सामने रखा. मौके पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, रांची महानगर अध्यक्ष डॉ. कुमार राजा समेत महानगर कांग्रेस के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे. पार्टी नेताओं ने कहा कि लोकतंत्र की रक्षा के लिए और पारदर्शी चुनाव सुनिश्चित करने के लिए इस मुद्दे को गांव-गांव, मोहल्ला-मोहल्ला तक पहुंचाया जाएगा. बैठक में राजन वर्मा, सूर्यकांत शुक्ला, केदार पासवान, शशि भूषण राय, सोनल शांति समेत कई नेता मौजूद रहे.