Advertisement

पटना : जेडीयू कार्यकर्ताओं का लालटेन फोड़ प्रदर्शन, नीतीश कुमार जिंदाबाद के लगाए नारे

Patna : बिहार की राजधानी पटना में जेडीयू कार्यकर्ताओं ने अनोखा प्रदर्शन किया. इस दौरान जेडीयू कार्यकर्ताओं ने लालटेन फोड़ा और नीतीश कुमार जिंदाबाद के नारे लगाए. कार्यकर्ताओं ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहारवासियों को 125 यूनिट बिजली मुफ्त में दिया है तो अब लालटेन की जरूरत नहीं है. कुछ लोग बिहार में लालटेन युग लाना चाहते हैं जो अब संभव नहीं है. जब से नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बने हैं तब से हर क्षेत्र में विकास हुआ है. साल 2005 में बिजली की स्थिति क्या थी और आज क्या है. इसका आंकलन हम कर सकते हैं. जेडीयू कार्यकर्ताओं ने दावा किया कि नीतीश कुमार विकास पुरुष हैं. उन्होंने जो कहा सो किया. बता दें राष्ट्रीय जनता दल का चुनाव चिन्ह लालेटन है. जेडीयू कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन के दौरान राष्ट्रीय जनता दल को भी निशाने पर लिया.
Ideal Express News