Ranchi : इस साल झारखंड में स्वतंत्रता दिवस पर राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार राजधानी रांची के ऐतिहासिक मोरहाबादी मैदान में तिरंगा फहराएंगे. झारखंड सरकार के प्रस्ताव को राज्यपाल संतोष गंगवार ने स्वीकार कर लिया. मुख्य राजकीय समारोह की अगुवाई राज्यपाल स्वयं करेंगे. अब तक की परंपरा के अनुसार, स्वतंत्रता दिवस पर राज्यपाल उपराजधानी दुमका में और मुख्यमंत्री मोरहाबादी मैदान में ध्वजारोहण करते थे. लेकिन इस बार राजधानी में राज्यपाल की मौजूदगी स्वतंत्रता दिवस समारोह को विशेष बनाएगी. बता दें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपने पिता दिशोम गुरू शिबू सोरेन के श्राद्ध कर्म के लिए अपने पैतृक गांव नेमरा में हैं.
स्वतंत्रता दिवस की तैयारी जोरों पर
राजकीय समारोह के लिए मोरहाबादी मैदान को देशभक्ति के रंग में सजाने की तैयारी जोरों पर है. बड़े मंच, सांस्कृतिक कार्यक्रम, झांकियां और मार्चपास्ट की भव्य योजना बनाई गई है. सुरक्षा के मद्देनजर पूरे मैदान और आसपास के क्षेत्रों में बहुस्तरीय व्यवस्था होगी. डीजीपी स्तर से निगरानी की जाएगी और पुलिस के साथ अर्धसैनिक बल भी तैनात रहेंगे.
दिशोम गुरू शिबू सोरेन के सम्मान में ‘एट होम’ कार्यक्रम रद्द
राज्यपाल संतोष गंगवार ने पूर्व मुख्यमंत्री और दिशोम गुरु शिबू सोरेन के सम्मान में एक अहम फैसला लिया है. हर साल स्वतंत्रता दिवस पर राजभवन में आयोजित होने वाला ‘At Home’ कार्यक्रम इस बार नहीं होगा. गुरुजी के निधन के बाद, उनके योगदान को स्मरण करते हुए यह निर्णय लिया गया है. राजधानी के लोगों में राज्यपाल के मोरहाबादी में ध्वजारोहण को लेकर खासा उत्साह है. अनुमान है कि इस बार समारोह में पहले से अधिक भीड़ जुटेगी और शहर में देशभक्ति का माहौल और भी प्रबल होगा.