Advertisement

नेमरा : हेमंत सोरेन से मिले जेडीयू नेता, ‘भागवत गीता’ भेंट कर व्यक्त की संवेदना

नेमरा, रामगढ़ : दिशोम गुरु शिबू सोरेन के पैतृक गांव नेमरा पहुंचकर जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के वरिष्ठ नेताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात कर शोक व्यक्त किया. इस मौके पर जेडीयू के वरिष्ठ नेता धर्मेंद्र तिवारी, प्रदेश महासचिव सह प्रवक्ता सौमेन दत्ता, प्रदेश महासचिव आशीष शीतल मुंडा, प्रदेश अल्पसंख्यक मोर्चा के मोहम्मद हुसैन, मीर असरार, इम्तियाज अहमद खान, रिंकू, मोहम्मद साजिद खान, नदीम खान, अशरफ समीर और सद्दाम हुसैन मौजूद रहे.
मुख्यमंत्री हेमंत को भेंट की भागवत गीता
जेडीयू नेताओं ने मुख्यमंत्री को भागवत गीता भेंट की. साथ ही शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि इस कठिन समय में जेडीयू पूरी तरह से आपके साथ है. उन्होंने स्मरण किया कि कैसे पहाड़ों और जंगलों से घिरे एक छोटे से गांव से निकलकर गुरुजी ने राष्ट्रीय स्तर पर संघर्ष को पहुंचाया. गरीब आदिवासियों की आवाज बने. केंद्र सरकार में मंत्री और राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में सेवा की. साथ ही अपने पुत्रों को भी सेवा का गुण सिखाया.
“गुरूजी के अधूरे कार्यों को पूरा करेंगे हेमंत”
जेडीयू के नेताओं ने विश्वास जताया कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन गुरुजी के अधूरे सपनों को पूरा करेंगे और झारखंड के गांवों के विकास के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाएंगे. बता दें कि मुख्यमंत्री अपने पैतृक गांव में पारंपरिक रीति-रिवाजों के अनुसार गुरुजी के श्राद्ध कर्म में लगे हुए हैं.
Ideal Express News