Patna : बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा को चुनाव आयोग ने नोटिस थमा दिया है. दो वोटर आईडी कार्ड को लेकर नोटिस भेजा गया है. इस पर बिहार के उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा- “मैं चुनाव आयोग का सम्मान करता हूं. यह एक सवैधानिक संस्था है. वे नोटिस का जवाब जरूर देंगे.” राहुल गांधी और तेजस्वी यादव को निशाने पर लेते हुए विजय सिन्हा ने कहा कि हम राहुल गांधी और तेजस्वी यादव नहीं हैं जो संवैधानिक संस्था के बारे में कुछ से कुछ बोलते रहेंगे. ये लोग वोट की डकैती करना चाह रहे हैं. ये लोग परिवारवाद के पोषक हैं. यह लोग क्या बोलेंगे. बिहार में फर्जी मतदाताओं का नाम कटा तो ये लोग आक्रोशित हो गये. वोट चोरी का आरोप लगाने वाले वोट की डकैती करना चाह रहे हैं. विजय सिन्हा ने कहा कि जब चुनाव आयोग ने एसआईआर लागू की तो ये लोग बहाने बना कर सड़क पर उतरने का काम कर रहे हैं. जनता इनकी राजनीति देख रही है. जनता इनको सबक सिखाएगी.
तेजस्वी यादव ने दो वोटर आईडी का किया था दावा
राजद नेता तेजस्वी यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा था कि डिप्टी सीएम विजय सिन्हा का दो जगहों पर वोटर लिस्ट में नाम दर्ज है. इसे लेकर कार्रवाई हो. इसके बाद चुनाव आयोग ने डिप्टी सीएम विजय सिन्हा को नोटिस जारी कर पूछा है कि आपके पास दो वोटर आईडी कार्ड क्यों हैं. 14 अगस्त शाम 5 बजे तक नोटिस का जवाब देने को कहा गया है.