Nemra/Ranchi : दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन के बाद पूरे राज्य में शोक की लहर है. रविवार को टाटा स्टील के सीईओ एवं एमडी टीवी नरेंद्रन ने नेमरा स्थित हेमंत सोरेन के पैतृक आवास पहुंचे और गुरूजी को श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और विधायक कल्पना सोरेन से मुलाकात कर गहरी संवेदना व्यक्त की. टीवी नरेंद्रन ने गुरुजी के प्रति अपना भाव व्यक्त करते हुए कहा, “हम गुरुजी शिबू सोरेन के प्रति विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं. उनका संपूर्ण जीवन सेवा, समर्पण और सद्भावना का अद्वितीय उदाहरण रहा है. उन्होंने सदैव समाज के कमजोर वर्गों और वंचित समुदायों के अधिकारों के लिए संघर्ष किया. ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें और शोकाकुल परिवार को इस कठिन समय में धैर्य एवं साहस दें. हम सभी उनके योगदान और स्मृतियों को सदैव अपने हृदय में संजोए रखेंगे.
गुरूजी का जीवन अद्वितीय रहा : टीवी नरेंद्रन
गुरुजी के पैतृक आवास पर इस दौरान भावुक माहौल रहा. आसपास के क्षेत्रों से आए ग्रामीण, गुरुजी के पुराने सहयोगी और विभिन्न राजनीतिक एवं सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद थे. सबने गुरूजी के संघर्षपूर्ण जीवन को याद किया. दिशोम गुरु शिबू सोरेन का जीवन झारखंड की पहचान से गहराई से जुड़ा रहा है. उनकी सादगी, जन सरोकार और संघर्षशील नेतृत्व ने उन्हें ‘गुरुजी’ के रूप में जनमानस के बीच अमर कर दिया. टीवी नरेंद्रन की यह श्रद्धांजलि उनके प्रति उद्योग जगत के सम्मान और जुड़ाव को भी दर्शाती है.