Advertisement

रांची : खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने में अहम भूमिका निभा रहा तमिशराहरा फाउंडेशन, प्लेयर्स को दिये गये बॉल

Ranchi : तमिशराहरा फाउंडेशन खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने में अहम भूमिका निभा रहा है. इसी कड़ी में रांची के मोरहाबादी स्टेडियम में तमिशराहरा फाउंडेशन के सौजन्य से पैरा थ्रो बॉल और बॉलीबॉल के खिलाड़ियों को बॉल भेंट किये गये. इस मौके पर फाउंडेशन की सचिव सुजाता भगत ने खिलाड़ियों को बॉल प्रदान किया. कार्यक्रम के दौरान पैरा थ्रो बॉल की चैंपियन खिलाड़ी पुष्पा को भी बॉल दिये गये. बता दें कि तमिशराहरा फाउंडेशन की ओर से खिलाड़ियों को प्रोत्साहन, उनके रोजगार, महिलाओं और बच्चों के विकास, शिक्षा के साथ-साथ सामाजिक कार्य को बढ़ावा दिया जाता है. इसी कड़ी में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. फाउंडेशन की स्थापना वर्ष 2024 में की गई थी.

मौके पर आशुतोष चौधरी समेत कई गणमान्य लोग रहे मौजूद
आयोजन को सफल बनाने में अध्यक्ष सुधीर उग्गल, सचिव सुजाता भवन कोषाध्यक्ष देवानंद राय, सदस्य कुणाल राय, गिरिजा शंकर पोडियाल, लक्ष्मी शर्मा, अलिशा प्रिया, किरण मिश्रा, सामाजिक कार्यकर्ता प्रणव कुमार बब्बू, कोच मुकेश कंचन के अलावा आइडियल एक्सप्रेस के सीइओ आशुतोष चौधऱी और नेशलन कॉर्डिनेटर नीरज कर्मशील सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे.

Ideal Express News