Ranchi : झारखंड में आम जनता की समस्याओं के समाधान के लिए कांग्रेस पार्टी लगातार जनता दरबार का आयोजन कर रही है. इसी क्रम में सोमवार, 11 अगस्त को रांची स्थित कांग्रेस भवन में जनता दरबार लगाया जायेगा. मौके पर राज्य की कृषि एवं पशुपालन मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की आमलोगों की समस्या सुनेंगी. कार्यक्रम की जानकारी देते हुए प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता सोनाल शांति ने कहा कि जनता दरबार न केवल जनता और सरकार के बीच सीधा संवाद स्थापित करने का माध्यम है, बल्कि यह एक महत्वपूर्ण पहल है जिसके जरिए सरकार आमलोगों की समस्याओं तक सीधे पहुंचती है. उनकी समस्याओं का समाधान का प्रयास करती है. उन्होंने कहा कि इस पहल से उन लोगों को राहत मिलती है, जो अपनी समस्याओं को विभागीय कार्यालयों या स्थानीय स्तर पर हल नहीं करवा पाते.
आमलोग जनता दरबार का उठाएं फायदा : कांग्रेस
सोनाल शांति ने बताया कि जनता दरबार में आमलोग कृषि, पशुपालन, रोजगार, सामाजिक सुरक्षा, स्वास्थ्य, शिक्षा और अन्य जनहित के मुद्दों से संबंधित अपनी शिकायतें सीधे मंत्री के सामने रख सकते हैं. मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की न केवल शिकायतें सुनेंगी, बल्कि मौके पर ही संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश देकर त्वरित समाधान की कोशिश करेंगी. कांग्रेस का मानना है कि जनता दरबार से आम लोगों का सरकार पर भरोसा बढ़ेगा और लोकतांत्रिक व्यवस्था में जनता की भागीदारी और मजबूत होगी. पार्टी ने अधिक से अधिक लोगों से इस अवसर का लाभ उठाने की अपील की है.