नेमरा, रामगढ़ : रविवार को हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल नेमरा में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की और गहरी संवेदना व्यक्त की. मौके पर दिशोम गुरू शिबू सोरेन की तस्वीर पर पुष्ण अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. सांसद मनीष जायसवाल ने कहा कि दिशोम गुरु शिबू सोरेन के संघर्ष और जनसेवा के प्रति समर्पण हमेशा समाज के लिए प्रेरक रहेगा. भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें.
मौके पर भाजपा के कई नेता मौजूद रहे
मौके पर रामगढ़ जिला सांसद प्रतिनिधि राजीव जायसवाल, भाजपा जिला महामंत्री विजय जायसवाल, हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी, रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के सांसद मीडिया प्रतिनिधि धनंजय कुमार पुटूस, भाजपा नेता छोटन सिंह, गोला मंडल अध्यक्ष बबलू साव, वरिष्ठ नेता मनोज महतो, बरलंगा मंडल सांसद प्रतिनिधि मंशू वेदिया, बबली सिंह, के.बी. सहाय, ललन कुशवाहा, सूरज वर्मा, संतोष कुशवाहा, बासुदेव, सुधीर महतो सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे.