नेमरा, रामगढ़ : गुरुजी शिबू सोरेन का इन दिनों श्राद्ध कर्म चल रहा है. पैतृक गांव नेमरा में पारंपरिक विधि विधान से श्राद्ध का कर्मकांड चल रहा है. इसमें मुख्यमत्री हेमंत सोरेन मुख्य किरदार निभा ही रहे हैं वहीं उनकी पत्नी कल्पना सोरेन भी पीछे नहीं है. कल्पना सोरेन ग्रामीण परिवेश में ढल चुकी हैं. श्राद्ध का पूरा इंतजाम कर रही हैं. उसमें खुद जुटी हुई हैं.
कल्पना की तस्वीर बनी चर्चा का विषय
कल्पना सोरेन की एक तस्वीर विशेष चर्चा का विषय बनी हुई है, जिसमें वो पारंपरिक परिधान में स्वयं सभी कर्मकांड और आवश्यक कार्य करती हुईं नजर आ रही हैं. यह तस्वीर लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है. गांव के लोग और समर्थक लगातार उनके पास पहुंचकर संवेदनाएं व्यक्त कर रहे हैं, वहीं कल्पना सोरेन पूरे संयम और श्रद्धा के साथ गुरुजी के प्रति अपना कर्तव्य निभा रही हैं.