Advertisement

पटना : तेजस्वी के आरोप पर विजय सिन्हा की सफाई, कहा- ‘यह प्रशासनिक त्रुटि, 5 अगस्त को नाम हटाने का दिया आवेदन’

Patna : तेजस्वी यादव के आरोप पर बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने सफाई दी है. विजय सिन्हा ने कहा कि बांकीपुर से नाम हटाने के लिए उन्होंने आवेदन दिया था. जब हमें पता चला कि नये वोटर लिस्ट में भी मेरा नाम आ गया है तो मैने 5 अगस्त को नाम हटाने के लिए आवेदन दिया है. डिप्टी सीएम ने कहा कि उनके परिवार का बांकीपुर, पटना की मतदाता सूची में दर्ज था. अप्रैल 2024 में उन्होंने लखीसराय में अपना नाम जोड़ने के लिए आवेदन किया और साथ ही बांकीपुर से नाम हटाने का फॉर्म भरा. हालांकि, तकनीकी कारणों से उनका नाम बांकीपुर से नहीं हटा. विशेष गहन पुनरीक्षण के बाद ड्राफ्ट मतदाता सूची में दोहरे नाम की जानकारी मिलने पर उन्होंने 5 अगस्त 2024 को बूथ लेवल ऑफिसर के जरिए फिर से नाम हटाने का आवेदन किया था. उन्होंने इसकी रसीद भी मीडिया को दिखायी. उन्होंने दावा किया कि उनकी उम्र प्रमाणपत्र के अनुसार सही है और एक महीने का त्रुटि सुधार का समय उपलब्ध है. विजय सिन्हा ने 30 अप्रैल 2024 को ऑनलाइन आवेदन के दस्तावेज पेश किए जिसमें बांकीपुर से नाम हटाने और उम्र सुधार की मांग थी. उन्होंने इसे सामान्य प्रक्रिया का हिस्सा बताया.
तेजस्वी यादव पर विजय सिन्हा का तीखा पलटवार
डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने राजद नेता के आरोपों को ‘जंगलराज की संस्कृति’ करार देते हुए कहा कि राजद नेता संवैधानिक पद का दुरुपयोग कर रहे हैं. तेजस्वी यादव के कुनबे पर ‘बूथ से जिन्न निकालने’ के आरोप लगते रहे हैं, जबकि भाजपा ऐसी संस्कृति में विश्वास नहीं रखती. डिप्टी सीएम ने जोर देकर कहा कि उनकी ओर से कोई फर्जीवाड़ा नहीं हुआ और यह केवल प्रशासनिक त्रुटि है, जिसे सुधारा जा रहा है.
Ideal Express News