Advertisement

नेमरा : श्राद्ध कर्म का बखूबी निर्वहन कर रहे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, CM ने कहा- ‘बाबा की शिक्षा मार्गदर्शक बनेगी’

Nemra, Jharkhand : दिशोम गुरु शिबू सोरेन के श्राद्ध कर्म का सिलसिला जारी है. पारंपरिक मान्यताओं और रीति-रिवाजों के अनुसार शनिवार को श्राद्ध कर्म के पांचवें दिन का अनुष्ठान संपन्न हुआ. मौके पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने परिजनों के साथ मिलकर सभी परंपरागत रस्मों का निर्वहन किया. श्राद्ध स्थल पर सुबह से ही धार्मिक वातावरण दिखा. वैदिक मंत्रोच्चारण और स्थानीय पारंपरिक गीतों के बीच कर्मकांड संपन्न हुए. परिवार के वरिष्ठ सदस्यों और ग्रामीण समुदाय के बुजुर्गों की मौजूदगी में यह रस्म पूरी की गई. मौके पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि दिशोम गुरु शिबू सोरेन का पूरा जीवन जनसेवा, आदिवासी समाज के उत्थान और झारखंडी अस्मिता की रक्षा के लिए समर्पित रहा. बाबा की शिक्षा और आदर्श आने वाली पीढ़ियों के लिए मार्गदर्शक बने रहेंगे.

आस्था का भाव झलकता रहा
श्राद्ध कर्म में परिवारजनों के अलावा कई करीबी रिश्तेदार, सामाजिक कार्यकर्ता, और स्थानीय जनप्रतिनिधि भी शामिल हुए. उपस्थित लोगों ने बाबा की स्मृतियों को साझा किया और उनके योगदान को नमन किया. पूरे कार्यक्रम में श्रद्धा, संवेदना और पारंपरिक आस्था का भाव स्पष्ट रूप से झलकता रहा.

Ideal Express News