Advertisement

जमशेदपुर : पूर्व सीएम रघुवर दास को बहन ने बांधी राखी, पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा- ‘लोगों को मिले सद्बुद्धि, महिलाओं की करें रक्षा’

Jamshedpur : शनिवार को रक्षाबंधन झारखंड समेत पूरे देश में धूमधाम से मनाया गया. जमशेदपुर में रक्षाबंधन के मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास को उनकी बहन और आस-पास की महिलाओं ने राखी बांधी. बहन ने पूर्व मुख्यमंत्री को राखी बांधी, तिलक लगाया और आरती की. मौके पर रघुवर दास ने कहा कि रक्षा सूत्र रक्षा करने का वचन देता है. यह बहनों का आशीर्वाद है. प्राचीन काल से ही रक्षा सूत बांधा जाता रहा है. जब कोई धर्म युद्ध के लिए निकलता था तब महिलाएं हाथ में सूत बांधकर उन्हें विजय होने का आशीर्वाद देती थी. रघुवर दास ने कहा कि आजकल समाज में दुर्बुद्धि उत्पन्न हो गयी है. ईश्वर से कामना है कि सबको सद्बुद्धि मिले. सही मार्ग पर लोग चलें. महिलाओं की सुरक्षा करें. रक्षाबंधन का यह पवित्र त्योहार हमें ये सीख देता है.

 

Ideal Express News