Patna : बिहार कांग्रेस कमेटी ने आज, शनिवार 9 अगस्त को तिरंगा यात्रा निकाली. इसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बिहार के शहीद हुए सात सपूतों के स्मारक पर माल्यार्पण किया. इस मौके पर बिहार कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने कहा कि आज के दिन यानी 9 अगस्त को क्रांति दिवस के रूप में मनाया जाता है. प्रतिवर्ष कांग्रेस के द्वारा कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. इसी के तहत आज कांग्रेस के नेता व कार्यकर्ताओं ने तिरंगा यात्रा निकाली और शहीद हुए सपूतों को श्रद्धांजलि दी.
‘वोट अधिकार यात्रा’ के लिए कांग्रेस तैयार : राजेश राम
राजेश राम ने SIR मुद्दे पर भी बड़ा बयान दिया है. कहा कि वोट अधिकार यात्रा को लेकर कांग्रेस पूरी तरह के तैयार है. 17 अगस्त से शुरू हो रही वोट अधिकार यात्रा में महागठबंधन के तमाम दलों के नेता शामिल होंगे और लोगों के बीच जाकर एनडीए और चुनाव आयोग के द्वारा रची जा रही साजिश का पर्दाफाश करने का काम करेंगे. उन्होंने अमित शाह पर भी तंज करते हुए कहा कि बिहार दौरे के दौरान उन्होंने घुसपैठियों के होने की बात कही है. इस पर राजेश राम ने सवाल करते हुए कहा कि यदि बिहार में घुसपैठ हुआ है तो लोकसभा चुनाव में भी उन लोगों ने अपने मतों का प्रयोग किया है. साल 2024 के मतदाता सूची के बारे में बात होनी चाहिए, जिससे वे सरकार बनाने में कामयाब रहे.