Advertisement

रांची : अंतरराष्ट्रीय आदिवासी दिवस आज, भगवान बिरसा मुंडा को लोगों ने किया नमन

Ranchi: आज, शनिवार, 9 अगस्त को अंतरराष्ट्रीय आदिवासी दिवस मनाया जा रहा है. गुरुजी शिबू सोरेन के निधन के कारण इस साल आदिवासी दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम स्थगित कर दिये गये हैं. आदिवासी दिवस के मौके पर शनिवार को केंद्रीय सरना समिति के अध्यक्ष बबलू मुंडा और जगलाल पाहन के नेतृत्व में आदिवासी समुदाय ने भगवान बिरसा मुंडा को श्रद्धांजलि अर्पित की. कोकर स्थित बिरसा मुंडा समाधि स्थल पहुंचकर लोगों ने नमन किया. मौके पर संकल्प लिया गया कि आदिवासी समाज के उत्थान के लिए कार्य किया जाएगा. मौके पर आदिवासी समुदाय के लोग पारंपरिक परिधान पहन कर और तीर-धनुष लेकर पहुंचे थे.
Ideal Express News