Ranchi : भाई बहन के अटूट प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन धूमधाम से मनाया जा रहा है. रांची स्थित जेलों में भी रक्षाबंधन मनाया गया. जेल में बंद भाइयों की कलाइयों पर बहनों ने राखी बांधी. मौके पर बहनें भावुक हो गईं. वहीं भाई ने वचन दिया कि गलत काम अब नहीं करेंगे. जेल फिर नहीं आएंगे. बता दें कि रक्षाबंधन का त्योहार जेल में बंद कैदियों के लिए भावनात्मक होता है. इस मौके पर कैदी अपने परिजन और बहनों से मिलते हैं. भावनात्मक संतोष मिलता है. अनायास बहनों और भाइयों की आंखों से आंसू छलकने लगता है. एक टीस सताती रहती है.