Advertisement

रांची : शहीद निर्मल महतो का शहादत दिवस, झामुमो ने अर्पित की श्रद्धांजलि

Ranchi : झारखंड आंदोलन में अग्रणी भूमिका निभाने वाले झामुमो और आजसू के संस्थापक सदस्यों में से एक शहीद निर्मल महतो का शहादत दिवस शुक्रवार को मनाया गया. इस मौके पर राजधानी रांची स्थित निर्मल महतो की प्रतिमा पर झामुमो के नेता और कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण कर उन्हें श्रृद्धांजलि अर्पित की. इस मौके पर झामुमो के केंद्रीय महासचिव विनोद पांडेय ने कहा कि निर्मल महतो जैसे वीर योद्धा को हम नमन करते हैं. उनका बलिदान झारखंड कभी नहीं भूलेगा. कुछ दिनों पूर्व गुरुजी शिबू सोरेन हम सभी को छोड़कर चले गए. उन्हीं के साथी थे निर्मल महतो. दोनों ने मिलकर झारखंड के लिए लड़ाई लड़ी.
आदिवासी-मूलवासियों के लिए निर्मल महतो ने लड़ी लड़ाई : सप्रियो
वही झामुमो के केंद्रीय महासचिव सह प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने बताया कि झारखंड को बिहार से अलग राज्य बनाने में निर्मल महतो ने अपना जीवन दांव पर लगा दिया. उन्होंने आदिवासी और मूल निवासियों के हक के लिए लड़ाई लड़ी. उनकी बातें हमारे लिए प्रेरणास्रोत हैं. झामुमो के सिल्ली विधायक अमित महतो ने कहा कि निर्मल महतो से हम युवाओं को बहुत कुछ सीखने को मिलता है. उनकी कार्यशैली को अगर अपना लिया जाए तो जीवन सार्थक हो जाएगा.
Ideal Express News