Ranchi : भाई-बहन के प्रेम, समर्पण और विश्वास का प्रतीक रक्षाबंधन पर्व पूरे देश में श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया जाता है. झारखंड की राजधानी रांची में भी इस पावन पर्व को लेकर विशेष तैयारियां की गई हैं. रक्षाबंधन से एक दिन पहले इस त्योहार की गरिमा और भावनात्मक गहराई तब देखने को मिली, जब भाजपा महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं ने सीआरपीएफ बटालियन कैंप में तैनात जवानों की कलाई पर राखी बांधकर उनके दीर्घायु और स्वस्थ जीवन की कामना की. भाजपा महिला मोर्चा की सदस्यों ने शुक्रवार को रांची स्थित सीआरपीएफ कैंप पहुंचीं. उन्होंने अर्ध सैनिकों को राखी बांधकर उनका सम्मान किया. महिला मोर्चा की अध्यक्ष आरती सिंह के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में प्रदेश कार्यालय मंत्री बबीता सिंह, रांची महानगर अध्यक्ष पायल सोनी, नीलम चौधरी समेत कई पदाधिकारी उपस्थित रहीं. महिलाओं ने अपने हाथों से जवानों को राखी बांधी और मिठाई खिलाकर उनका मनोबल बढ़ाया. मौके पर जवानों के चेहरों पर मुस्कान और आंखों में कृतज्ञता की झलक साफ देखी जा सकती थी.
हम भावुक हो गये, देश-राज्य की रक्षा में रहेंगे तत्पर : जवान भवानी सिंह
इस मौके पर सीआरपीएफ बटालियन के जवान भवानी सिंह ने कहा- “हर साल जब रक्षाबंधन आता है तो घर से दूर होने की कसक रहती है. लेकिन आज जिस तरह भाजपा महिला मोर्चा की बहनों ने हमें राखी बांधी और स्नेह दिया, उससे हम भावुक हो गए. यह हमारे लिए सिर्फ एक रस्म नहीं, बल्कि ऊर्जा और प्रेरणा का स्रोत है. हम वादा करते हैं कि देश और राज्य की रक्षा के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे.”
देश की रक्षा में लगे जवान ही असली नायक : आरती सिंह
वहीं भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष आरती सिंह ने कहा- “देश की सीमाओं और आंतरिक सुरक्षा के लिए दिन-रात तैनात हमारे जवान ही असली नायक हैं. रक्षाबंधन का पर्व सिर्फ एक व्यक्तिगत संबंध का नहीं, बल्कि सामाजिक और राष्ट्रीय एकता का पर्व है. यह हमारा कर्तव्य है कि हम जवानों को यह महसूस कराएं कि वे अकेले नहीं हैं, पूरा देश उनके साथ हैं. प्रदेश कार्यालय मंत्री बबीता वर्मा ने कहा, “यह पहल केवल रक्षाबंधन तक सीमित नहीं है. हमारा उद्देश्य समाज में सुरक्षा, स्नेह और कर्तव्य की भावना को मजबूत करना है.”
एक-दूसरे की रक्षा का संकल्प
रक्षाबंधन हिंदू धर्म में में एक पवित्र पर्व है जो भाई-बहन के रिश्ते की मजबूती और आत्मीयता को दर्शाता है. इस दिन बहनें भाइयों की कलाई पर राखी बांधती हैं और उनकी लंबी उम्र और सुरक्षा की कामना करती हैं, जबकि भाई जीवन भर बहन की रक्षा का संकल्प लेते हैं. रक्षाबंधन जैसे पर्वों का महत्व तब और भी अधिक बढ़ जाता है, जब समाज की विभिन्न संस्थाएं और वर्ग, जैसे कि सुरक्षाबल, इसमें सहभागी बनते हैं. यह न केवल हमारे संस्कारों की निरंतरता को दर्शाता है, बल्कि एकजुटता और संवेदनशीलता का भी प्रतीक बनता है. मौके पर भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष आरती सिंह, रांची अध्यक्ष, पायल सोनी, नीलम चौधरी, बबीता वर्मा एवं अन्य पदाधिकारी मौजूद रहीं.