Patna : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के सीतामढ़ी दौरे को लेकर कांग्रेस ने निशाना साधा है. कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता सुरेश मुखिया बिंद ने आरोप लगाया कि जब चुनाव सामने आता है तो बीजेपी मंदिर-मस्जिद की राजनीति करने लगती है. भारतीय जनता पार्टी मंदिर मस्जिद के नाम पर सबको उलझा कर रखना चाहती है. कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि साल 2024 लोकसभा से पहले भारतीय जनता पार्टी ने अयोध्या में श्रीराम मंदिर बनवाया, मगर अयोध्या ही हार गए. अब बिहार विधानसभा चुनाव जब सिर पर है तो बीजेपी वाले बिहार के सीतामढ़ी में मां जानकी का मंदिर बनवा रहे हैं. अब बिहार के लोग इनकी राजनीति में नहीं पड़ेंगे और इन्हें बिहार विधानसभा चुनाव में सबक सिखाएंगे.