Patna : राहुल गांधी और तेजस्वी यादव 17 अगस्त से वोट अधिकार यात्रा निकालने जा रहे हैं. 1 सितंबर को पटना में इसका समापन होगा. इसे लेकर बिहार के मंत्री अशोक चौधरी ने हमला बोला है. उन्होंने कहा कि एक तरफ आप वोट अधिकार यात्रा की बात करते हैं, दूसरी तरफ पूरे परिवार का फॉर्म भरवा रहे हैं. यह कैसी राजनीति है. एक महीना का समय दिया गया है. जिसका छूट गया है उसे जोड़वा लीजिए. तेजस्वी यादव को चुनाव आयोग के नोटिस पर अशोक चौधरी ने कहा कि चुनाव आयोग तो यही देखना चाह रहा है कि किसके पास कितने वोटर आईडी हैं. एसआईआर का मामला जब सुप्रीम कोर्ट में लंबित है. ऐसी स्थिति में उस मुद्दे पर आप बहस नहीं कर सकते हैं. एक नई परिपाटी की शुरुआत मत कीजिए.
हिम्मत है तो चुनाव का बहिष्कार करके दिखाएं तेजस्वी : अशोक चौधरी
तेजस्वी यादव के द्वारा चुनाव के बहिष्कार की चेतावनी पर अशोक चौधरी ने चुनौती देते हुए कहा कि हिम्मत है तो चुनाव बहिष्कार करके दिखाएं. आप चुनाव का बहिष्कार कीजिएगा तो दूसरे लोगों को सर्टिफिकेट मिल जाएगा. इसमें कौन बड़ी बात है. तेजस्वी यादव के इस आरोप पर कि हम जो घोषणा कर रहे हैं नीतीश कुमार उसको पूरा करके क्रेडिट लेने की कोशिश कर रहे हैं. इस पर अशोक चौधरी ने कहा कि क्या नीतीश कुमार जी आज तक जितना काम किए हैं वह तेजस्वी यादव के कहने पर किए हैं. बिहार में आज विकास हो रहा है तो क्या तेजस्वी के कहने से विकास हो रहा है. पहले बिहार का बजट क्या था. आज बिहार का बजट क्या है.
बिहार में गरीबों का जीवन स्तर सुधरा : अशोक चौधरी
मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जब सत्ता में आए थे तो 40% लोग गरीबी रेखा के नीचे रहते थे. आज यह 16-17 फीसदी है. पहले प्रदेश में सिर्फ 3% लोगों के पास शौचालय था. आज 96% लोगों के यहां शौचालय है. क्या यह तेजस्वी यादव का नकल करके किए हैं क्या. पटना में 6 घंटा बिजली रहती थी. गांव में तो बिजली का तार भी नहीं पहुंचा था. क्या ये सब तेजस्वी यादव का नकल करके किया गया है क्या. सीतामढ़ी में मां सीता के मंदिर के शिलान्यास को लेकर मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार काफी दिनों से इस बात का प्रयास कर रहे थे कि वहां एक भव्य मंदिर बने. नीतीश कुमार ने कई मंदिरों का निर्माण कराया है. आज गृह मंत्री सीतामढ़ी आ रहे हैं. यह बड़ा शुभ संकेत है.