Advertisement

इंडिया गठबंधन की बैठक में हिस्सा लेकर दिल्ली से पटना पहुंचे मुकेश सहनी, कहा- ‘देश में हो रही वोट की चोरी’

Patna : विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख मुकेश सहनी दिल्ली में आयोजित इंडिया गठबंधन की बैठक में भाग लेने के बाद पटना पहुंचे. पटना में मीडिया से बातचीत करते हुए मुकेश सहनी ने आरोप लगाया कि देश में वोट की चोरी हो रही है. अगर यही करना है तो चुनाव कराने की क्या जरूरत है. क्योंकि चुनाव में जनता का पैसा खर्च होता है. मुकेश सहनी ने दावा किया कि राहुल गांधी ने वोट चोरी के संबंध में बड़ा खुलासा किया है. चुनाव आयोग भाजपा के दबाव में काम कर रहा है. इस पर चुनाव आयोग को जवाब देना चाहिए.
बिहार में 17 अगस्त से ‘वोट अधिकार यात्रा’
मुकेश सहनी ने कहा कि बिहार में वोट चोरी के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाया जाएगा. राहुल गांधी के नेतृत्व में ‘वोट अधिकार यात्रा’ की शुरूआत 17 अगस्त से होगी. इसका समापन 1 सितंबर को पटना में होगा. वहीं अमित शाह के सीतामढ़ी दौरे पर प्रतिक्रिया देते हुए मुकेश सहनी ने कहा कि बिहार मोक्ष की धरती है, आना ठीक है. लेकिन महाराष्ट्र में सीतामढ़ी की बेटी के साथ मराठी बोलने पर प्रताड़ित की गयी, उस पर भी अमित शाह को बोलना चाहिए. चुनाव के समय में नेता आते-जाते रहेंगे.
Ideal Express News