Advertisement

सीतामढ़ी में जानकी मंदिर के पुनर्विकास की आधारशिला रखेंगे अमित शाह, संतों का लगेगा जमावड़ा

Sitamarhi : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज शुक्रवार को बिहार के सीतामढ़ी जिले के पुनौराधाम में जानकी मंदिर के पुनर्विकास की आधारशिला रखेंगे. इसे देवी सीता का जन्मस्थान माना जाता है. परियोजना के शिलान्यास समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, कई केंद्रीय मंत्री और अन्य गणमान्य लोगों के शामिल होने की संभावना है. इसके अलावा, शाह सीतामढ़ी-दिल्ली अमृत भारत ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाएंगे. इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पवित्र स्थल पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए बेहतर कनेक्टिविटी के लिए मंजूरी दी थी. शाह ने सोशल मीडिया पर लिखा, “कल पूरे देश के लिए और विशेषकर मिथिलांचल के लिए अत्यंत शुभ और आनंदमय दिन है, जब बिहार के सीतामढ़ी में माता सीता की जन्मस्थली पर पवित्र पुनौरा धाम मंदिर और उसके परिसर के व्यापक विकास योजना की आधारशिला रखी जाएगी.”
67 एकड़ में फैले मंदिर का होगा पुनर्विकास
इससे पहले, जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने बताया था कि मंत्रोच्चार के बीच 67 एकड़ में फैले मंदिर के पुनर्विकास की आधारशिला रखी जाएगी. राज्य पर्यटन विभाग ने परियोजना की तैयारी शुरू कर दी है. इसके 11 महीनों में पूरा होने की संभावना है. राज्य मंत्रिमंडल ने 1 जुलाई को मंदिर परिसर के एकीकृत विकास के लिए 882.87 करोड़ रुपये मंजूर किए थे. बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम (बीएसटीडीसी) परियोजना का क्रियान्वयन करेगा. उन्होंने कहा, राज्य सरकार ने मंदिर निर्माण और पुनर्विकास के लिए मुख्य सचिव की अध्यक्षता में नौ सदस्यीय ट्रस्ट का गठन किया है. श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र अयोध्या की तर्ज पर व्यापक विकास किया जाएगा. वहीं, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 अगस्त को गयाजी जाएंगे, जहां वे एक जनसभा को संबोधित करने के अलावा कई विकास परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे.

सीता रसोई से मुफ्त भोजन की व्यवस्था
सीतामढ़ी जिले के पुनौराधाम स्थित जानकी मंदिर के शिलान्यास अवसर पर देशभर से आने वाले संतों के लिए महावीर मंदिर द्वारा संचालित ‘सीता रसोई’ की ओर से निःशुल्क भोजन (प्रसाद) की विशेष व्यवस्था की गई है. शिलान्यास समारोह आज 8 अगस्त को आयोजित होगा. इस मौके पर भक्तों के बीच 12 हजार नवैद्यम लड्डुओं का वितरण भी किया जाएगा. यह जानकारी बिहार राज्य धार्मिक न्यास पर्षद व महावीर मंदिर न्यास समिति के सदस्य सायन कुणाल ने दी. उन्होंने बताया कि संतों के लिए खीर, कचौड़ी, सब्जी, चटनी, रोटी और बिना चीनी की खीर का विशेष प्रसाद तैयार किया गया है. भोजन की व्यवस्था महंत कौशल किशोर दास के आवासीय परिसर में की गई है, जहां लगभग 1500 से 2000 संतों के आने की संभावना है. कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.
सीता की जन्मभूमि के विकास के लिए 882 करोड़ रुपये स्वीकृत
गौरतलब है कि 22 जनवरी 2017 से आचार्य किशोर कुणाल की पहल पर पुनौराधाम जानकी मंदिर परिसर में भक्तों के लिए नियमित रूप से निःशुल्क ‘सीता रसोई’ संचालित की जा रही है. इसके साथ ही महावीर मंदिर की ओर से अयोध्या में भी ‘राम रसोई’ की व्यवस्था की गई है, जहां प्रतिदिन 10 हजार से अधिक भक्त प्रसाद ग्रहण करते हैं. उल्लेखनीय है कि बिहार सरकार ने माता सीता की जन्मभूमि के विकास के लिए 882 करोड़ रुपये की योजना स्वीकृत की है. पुनौराधाम को अयोध्या के राममंदिर मॉडल पर विकसित किया जाएगा.
Ideal Express News