Advertisement

रांची के अल्बर्ट एक्का चौक पर होगा भव्य श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव, गोविदा रजिस्ट्रेशन 14 अगस्त तक

सौरभ राय/आइडियल एक्सप्रेस
Ranchi : श्रीकृष्ण जन्मोत्सव समिति, रांची के तत्वावधान में इस वर्ष 16 व 17 अगस्त 2025 को राजधानी के अल्बर्ट एक्का चौक पर भव्य श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव का आयोजन किया जाएगा. समिति के अध्यक्ष मुकेश काबरा ने बताया कि जन्माष्टमी महोत्सव लगातार 15वीं बार होगा. कार्यक्रम की शुरुआत 10 अगस्त को भूमि पूजन के साथ होगी. इसके बाद पारंपरिक दही हांडी को माखन से भरकर सजा कर आयोजन स्थल पर स्थापित किया जाएगा. यह हांडी 10 अगस्त से लोगों के दर्शन के लिए उपलब्ध रहेगी.
महोत्सव में क्या-क्या होगा?
– 16 अगस्त अपराह्न 3 बजे से माहेश्वरी सभा, रांची के द्वारा बाल राधा-कृष्ण-गोविंदा कांवड़ यात्रा निकाली जाएगी. इसमें 5 से 12 वर्ष की आयु के बच्चे भाग लेंगे. गोविंदा कांवड़ यात्रा मार्ग शहीद स्मारक (जिला स्कूल), शहीद चौक, दुर्गा बाड़ी, अल्बर्ट एक्का चौक होते हुए मंच स्थल तक पहुंचेगी.
– संध्या 4 बजे से बाल गोपाल सजावट प्रतियोगिता व झांकी प्रतियोगिता का आयोजन
– 17 अगस्त (रविवार), संध्या 4 बजे से दही हांडी फोड़ प्रतियोगिता, भजन संध्या, नृत्य-नाट्य मंचन और देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति
दही हांडी प्रतियोगिता के लिए पंजीकरण आवश्यक
– पुरुष व महिला गोविंदा टीमों के लिए प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए 14 अगस्त तक पंजीकरण अनिवार्य
– 18 वर्ष से कम उम्र के प्रतिभागी प्रतियोगिता में भाग नहीं ले सकेंगे
– किसी भी प्रकार के मादक पदार्थों का सेवन करने वाले प्रतिभागियों की प्रतियोगिता में भागीदारी वर्जित रहेगी
– बाल गोपाल झांकी प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चों की उम्र 12 वर्ष से कम होनी चाहिए
– पंजीकरण फॉर्म मेन रोड स्थित केडिया साइकिल व सतीश सिन्हा से प्राप्त किए जा सकते हैं
पुरस्कार व प्रोत्साहन
दही हांडी प्रतियोगिता में पुरुष और महिला गोविंदा टीमों के लिए प्रथम व द्वितीय नगद पुरस्कार की घोषणा की गई है. यह आयोजन मनोरंजन, परंपरा और धार्मिकता का संगम होगा.
एक्शन मोड में आयोजन समिति
समिति के मुख्य संरक्षक संजय सेठ, संरक्षक सीपी सिंह, अजय मारू, महासचिव रविन्द्र मोदी, सचिव रमेंद्र कुमार, कुणाल अजमानी, राम बांगड़, मीडिया प्रभारी प्रमोद सारस्वत व संजय पोद्दार समेत अन्य सभी सदस्य आयोजन को भव्य व सफल बनाने के लिए दिन-रात जुटे हुए हैं.
समिति ने रांचीवासियों को किया आमंत्रित
मीडिया प्रभारी प्रमोद सारस्वत व संजय पोद्दार ने सभी शहरवासियों से अपील की है कि वे अपने परिवार सहित इस दो दिवसीय आयोजन में भाग लें और धर्म, संस्कृति और भक्ति से भरे इस पर्व को सफल बनाएं
Ideal Express News