Advertisement

डोमिसाइल नीति लागू होने से बिहार के युवाओं को मिलेगा मौका : शिक्षा मंत्री

Patna : बिहार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने डोमिसाइल नीति लागू करके बिहार के युवाओं को बड़ा मौका दिया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का हम स्वागत करते हैं. शिक्षा विभाग चौथे चरण की जो बहाली निकाल रही है, उसमें बिहार के युवाओं को बड़ा मौका मिलेगा. डोमिसाइल नीति लागू होने से बिहार के युवाओं को फायदा मिलेगा.

जेडीयू कार्यालय के बाहर शिक्षा स्वास्थ्य अनुदेशक का हंगामा
बिहार सरकार एक तरफ बड़े पैमाने पर नौकरी देने का दावा कर रही है वहीं दूसरी तरफ कई विभागों के अभ्यर्थी नौकरी के लिए प्रदर्शन कर रहे हैं. आज जेडीयू कार्यालय में शिक्षा मंत्री से मुलाकात करने के लिए STET 2019 शारीरिक शिक्षा स्वास्थ्य अनुदेशक अभ्यर्थी पहुंचे थे. शिक्षा मंत्री सुनील कुमार से मुलाकात की और अपनी मांगों को सामने रखा. लेकिन अभ्यर्थी शिक्षा मंत्री के आश्वासन से सहमत नहीं हुए और जदयू कार्यालय में हंगामा करने लगे. स्वास्थ्य अनुदेशक अभ्यर्थियों का कहना है कि साल 2019 में 8386 पद पर विज्ञापन निकाला गया था. 2300 पद पर नियुक्ति कर ली गयी जबकि 1500 पास अभ्यर्थी 5 साल से विभाग का चक्कर लगा रहे हैं. उनका कहना है कि हम लोग आज शिक्षा मंत्री से मुलाकात करने पहुंचे थे लेकिन हमारी बातों को नहीं सुना जा रहा है. सिर्फ आश्वासन दिया जा रहा है.
Ideal Express News