Patna : चुनाव आयोग ने बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. आयोग ने वोटर लिस्ट में दो जगहों पर नाम होने के आरोप में नोटिस जारी कर विवरण मांगा है. इस पर राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि जो भी स्क्रिप्ट केंद्र सरकार के द्वारा लिखकर भेजा जाता है, उस पर चुनाव आयोग काम करता है. इसी आधार पर नोटिस भेजता है. मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि चुनाव आयोग सामने आकर कुछ क्यों नहीं बोलता है. जो सवाल उठ रहे हैं उस पर जवाब देना चाहिए.
तेजस्वी के विजन का नकल कर रही नीतीश सरकार : मृत्युंजय तिवारी
राजद प्रवक्ता ने आरोप लगाया कि लोकतंत्र की हत्या की जा रही है. जिस तरीके से बिहार में 65 लाख लोगों का नाम वोटर लिस्ट से काटा गया है, इसे बिहार कभी भी बर्दाश्त नहीं करेगा. उन्होंने दावा किया कि इस मामले में सत्ताधारी दल के विधायक भी नाराज चल रहे हैं. हर एक विधानसभा क्षेत्र में लगभग 20 से 25 हजार वोट कट गया है. मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि अगर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चुप रहे तो जल्दी ही जेडीयू ताश के पत्ते की तरह ढह जाएगी. वही डोमिसाइल को लेकर राजद प्रवक्ता ने कहा कि यह तेजस्वी यादव का विजन था, जिसकी कॉपी अब सत्ता पक्ष वाले करने लगे हैं. उन्होंने कहा कि यह नकलची सरकार है जो तेजस्वी यादव के विजन का नकल कर रही है.