Advertisement

नीतीश के नेतृत्व में सरकार ने लिए कई अहम फैसले, घबरा रहा विपक्ष : श्रवण कुमार

अरविंद कुमार रॉबिन, आइडियल एक्सप्रेस
Patna : बिहार के मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार सरकार ने कई अहम फैसले लिए हैं जिससे विपक्ष घबरा रहा है. महागठबंधन का वोट अधिकार यात्रा स्थगित होने पर श्रवण कुमार ने कहा कि उनकी यात्रा कब चलती है और कब स्थापित होती है, इससे हमलोगों को कोई मतलब नहीं. नीतीश कुमार के नेतृत्व में हमारी सरकार ने जो काम किया है उससे दूसरे दल के नेता घबराहट में हैं. कभी यात्रा कैंसिल करते हैं तो कभी यात्रा करते हैं. उन्हें समझ में आ गया है कि इस सबसे बिहार में उन्हें कोई लाभ नहीं मिलने वाला है. जब श्रवण कुमार ने पूछा गया कि विपक्ष कह रहा है कि डर की वजह से नीतीश कुमार कई तरह की घोषणा कर रहे हैं तो इस पर मंत्री ने कहा कि जरूरत के हिसाब से सरकार घोषणा करती है. जनता से जो हमने कमिटमेंट किया है उसे पूरा कर रहे हैं. इसलिए विपक्ष कब खुश होगा और कब गम में डूब जायेगा, पता नहीं चलता.
बिहार में एनडीए एकजुट : श्रवण कुमार
चुनाव आयोग द्वारा तेजस्वी यादव को वोटर आईडी मामले में नोटिस भेजने पर उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति संवैधानिक पद पर काबिज हैं, यदि वे नियम से नहीं चलेंगे तो संबंधित संस्थान उस पर कार्रवाई करेगी. श्रवण कुमार ने दावा किया कि बिहार में एनडीए एकजुट है.
Ideal Express News