Advertisement

गुरूजी शिबू सोरेन का जीवन एक आदर्श : पप्पू यादव

सौरभ राय/आइडियल एक्सप्रेस
Ranchi : बिहार के पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव गुरूजी शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि देने रांची पहुंचे. उन्होंने शिबू सोरेन को श्रद्धासुमन अर्पित किया. साथ ही उनके पैतृक गांव नेमरा जाकर भी शोक संवेदना प्रकट की. श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद आइडियल एक्सप्रेस से बातचीत करते हुए पप्पू यादव भावुक नजर आए. उन्होंने कहा कि शिबू सोरेन का योगदान भारत कभी नहीं भूल सकता. उन्होंने झारखंड के आदिवासी समाज, वंचितों और मूलनिवासियों के अधिकारों के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया. झारखंड का इतिहास गुरुजी के बिना अधूरा है.
शिबू सोरेन एक नेता नहीं आंदोलन : पप्पू यादव
पप्पू यादव ने कहा कि शिबू सोरेन सिर्फ एक नेता नहीं, बल्कि एक आंदोलन, एक विचारधारा और संघर्ष की पहचान थे. उन्होंने कहा, गुरुजी ने जो आंदोलन शुरू किया था, वह आज भी हमारे समाज को दिशा देता है. उनका बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा. उनके आदर्शों को जिंदा रखने की जिम्मेदारी हम सभी की है.
पप्पू यादव ने हेमंत सोरेन को बताया छोटा भाई
पप्पू यादव ने शिबू सोरेन के परिवार के साथ अपने आत्मीय संबंधों का भी उल्लेख किया. उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन मेरे छोटे भाई समान हैं. शिबू सोरेन जी के साथ मेरे पारिवारिक रिश्ते लंबे समय से रहे हैं. उनके परिवार के इस दुख में मैं पूरी तरह साथ खड़ा हूं.
नेमरा गांव पहुंचे पप्पू यादव
राजधानी रांची में श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद सांसद पप्पू यादव गुरुजी शिबू सोरेन के पैतृक गांव नेमरा पहुंचे. उन्होंने ग्रामीणों और समर्थकों से मिलकर दुख साझा किया. उन्होंने ग्रामीणों से बातचीत के दौरान कहा कि शिबू सोरेन का जीवन आदिवासी समाज के लिए एक उजाला था, और वह अलख हमेशा जलती रहेगी.
राष्ट्रीय राजनीति में शिबू सोरेन का स्थान विशेष
पप्पू यादव ने यह भी कहा कि शिबू सोरेन सिर्फ झारखंड ही नहीं, बल्कि पूरे देश के लिए प्रेरणा थे. उन्होंने कई बार संसद में आदिवासियों की आवाज को बुलंद किया, और उनकी उपेक्षा के खिलाफ दृढ़ता से खड़े रहे. उनकी विचारधारा, संघर्ष और आदर्श हमेशा प्रेरणास्त्रोत बने रहेंगे.
Ideal Express News