Advertisement

अंतिम जोहार : दिशोम गुरू शिबू सोरेन पंचतत्व में विलीन, हेमंत सोरेन ने दी मुखाग्नि, घाट पर उमड़ पड़ा जनसैलाब

Last Johar: दिशोम गुरू शिबू सोरेन मंगलवार को पंचतत्व में विलीन हो गये. उनके बेटे राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मुखाग्नि दी. मौके पर राष्ट्रीय स्तर के कई नेता मौजूद रहे. उनके पैतृक गांव नेमरा में राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया. उन्हें अंतिम विदाई देने के लिए श्मशान घाट पर जनसैलाब उमड़ पड़ा.
फूट-फूट कर रो पड़ी रूपी सोरेन
शिबू सोरेन को जब घाट पर ले जाने की तैयारी चल रही थी तो उसले पहले पत्नी रूपी सोरेन फफक कर रो पड़ी. कल्पना सोरेन उन्हें संभालते दिखाई पड़ी. इस दौरान सबकी आंखें नम हो गयी. दिशोम गुरु शिबू सोरेन का पार्थिव शरीर को जैसे ही घाट ले जाने के लिए निकाला गया तो हेमंत सोरेन फूट-फूट कर रो पड़े. उनके साथ दोनों बेटे भी थे जिसकी आंखें नम थीं.

Ideal Express News