Ranchi : दिशोम गुरु स्वर्गीय शिबू सोरेन के पार्थिव शरीर को झारखंड विधानसभा परिसर में अंतिम दर्शन के लिए रखा गया. विधानसभा परिसर में राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार, विधानसभा अध्यक्ष रवींद्र नाथ महतो, केंद्र एवं राज्य सरकार के मंत्रीगण, विधायक, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक और विधानसभा सचिवालय के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की. मौके पर दो मिनट का मौन रखा गया.
तेजस्वी यादव अंतिम संस्कार में होंगे शामिल
तेजस्वी यादव रांची के लिए रवाना हो चुके हैं. शिबू सोरेन के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे. शिबू सोरेन के निधन पर तेजस्वी यादव ने कहा कि हम उनके योगदान को नहीं भूल सकते. शिबू सोरेन के निधन से देश को बहुत बड़ी क्षति हुई है.
सांसद जोबा मांझी ने किया नमन
इससे पहले सिंहभूम सांसद जोबा माझी मंगलवार को पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद शिबू सोरेन के अंतिम दर्शन करने उनके मोरहाबादी स्थित आवास पहुंचीं. इस दौरान जोबा माझी ने शिबू सोरेन के पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. मालूम हो कि सोमवार को सांसद जोबा माझी लोकसभा के मानसून सत्र में भाग लेने के लिए दिल्ली में मौजूद थीं. शिबू सोरेन के निधन की खबर मिलते ही वह सत्र छोड़कर उसी दिन शाम को रांची लौट आईं. शिबू सोरेन का पार्थिव शरीर जब दिल्ली से रांची लाया जा रहा था, उस समय भी जोबा माझी रांची एयरपोर्ट पर मौजूद थीं.
भावुक हुए पूर्व सीएम चंपाई सोरेन
पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता चंपई सोरेन पूर्व मुख्यमंत्री और झामुमो के संस्थापक संरक्षक शिबू सोरेन के आवास पर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए भावुक हो गए.
गणमान्य लोगों ने अर्पित की श्रद्धांजलि
मोरहाबादी स्थित गुरूजी के आवास पर गणमान्य लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित की. पूर्व मुखयमंत्री बाबूलाल मरांडी, रघुवर दास, अर्जुन मुंडा, झारखंड के मंत्रीगण, सांसद, विधायक, अधिकारी और झामुमो कार्यकर्ताओं ने गुरूजी को नमन किया.