Advertisement

रांची : वर्किंग जर्नलिस्ट ऑफ इंडिया ने वरिष्ठ पत्रकार हरिनारायण सिंह को दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि

सौरभ राय/आइडियल एक्सप्रेस
Ranchi: झारखंड की पत्रकारिता जगत को एक अपूरणीय क्षति पहुंची है. हिंदी दैनिक ‘आजाद सिपाही’ अखबार के संस्थापक एवं झारखंड के वरिष्ठ पत्रकार हरिनारायण सिंह का रविवार को निधन हो गया. उनके निधन पर वर्किंग जर्नलिस्ट ऑफ इंडिया झारखंड इकाई ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की है.
पत्रकारिता के एक युग का अंत
हरिनारायण सिंह सिर्फ एक पत्रकार नहीं थे, बल्कि सच्चाई की निर्भीक आवाज और पत्रकारिता के एक जीवंत उदाहरण थे. उनके नेतृत्व और सिद्धांतों ने न केवल पत्रकारिता को गरिमा दी, बल्कि समाज को सच्चाई और ईमानदारी की राह भी दिखाई. उनकी लेखनी जनता के अधिकारों की सशक्त आवाज बनकर उभरी.
प्रदेश अध्यक्ष अनंत तिवारी ने अर्पित की श्रद्धांजलि
वर्किंग जर्नलिस्ट ऑफ इंडिया, झारखंड के प्रदेश अध्यक्ष अनन्त तिवारी ने दिवंगत पत्रकार को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि हरिनारायण सिंह ने पत्रकारिता को सिर्फ एक पेशा नहीं माना, बल्कि इसे सामाजिक उत्तरदायित्व के रूप में निभाया. उन्होंने अपने लेखनी से हमेशा सच को उजागर किया और आम जनता के अधिकारों की लड़ाई लड़ी. उनकी निर्भीकता और ईमानदारी हम सभी के लिए प्रेरणादायक है.
उपाध्यक्ष सिमरन शुक्ला व्यक्त की संवेदना
झारखंड इकाई की उपाध्यक्ष सिमरन शुक्ला ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि हरिनारायण सिंह का जाना पत्रकारिता जगत के लिए एक गहरी क्षति है. झारखंड की मीडिया को उन्होंने एक दिशा दी. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें और परिवार को यह अपार दुख सहन करने की शक्ति दें.
रांची जिला अध्यक्ष सौरभ राय ने दी भावपूर्ण श्रृद्धांजलि
वहीं वर्किंग जर्नलिस्ट ऑफ इंडिया रांची के जिला अध्यक्ष सौरभ राय ने कहा स्व. हरिनारायण सिंह हम सभी युवा पत्रकारों के लिए एक प्रेरणास्रोत थे. उन्होंने अपनी लेखनी के माध्यम से हमेशा अन्याय के खिलाफ आवाज़ बुलंद की. उनका व्यक्तित्व अत्यंत प्रभावशाली था. जब भी उनसे भेंट होती थी, वे कहते थे ईमानदारी से काम करो, और इस क्षेत्र में रोज़ कुछ नया सीखो. उनका यह दृष्टिकोण और सीखने की ललक उन्हें दूसरों से अलग बनाती थी. वे सचमुच पत्रकारिता के सजग प्रहरी थे, और हमेशा हमारे दिलों में जीवित रहेंगे.
हरिनारायण सिंह : एक संक्षिप्त परिचय
*संस्थापक संपादक– दैनिक समाचार पत्र ‘आजाद सिपाही’
*विशेषता – सामाजिक सरोकारों से जुड़ी रिपोर्टिंग, निर्भीक पत्रकारिता, और झारखंड के मुद्दों पर बेबाक राय
प्रेरणा – युवा पत्रकारों के लिए मार्गदर्शक, जिन्होंने निष्पक्ष पत्रकारिता की एक मजबूत मिसाल कायम की.
पत्रकारिता को दी नई दिशा
हरिनारायण सिंह ने न केवल झारखंड में बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर भी पत्रकारिता को नई दिशा दी. उन्होंने हमेशा यह दिखाया कि कलम केवल लिखने का औजार नहीं, बल्कि बदलाव का माध्यम है. उनकी लेखनी ने जनहित के मुद्दों को सत्ता के गलियारों तक पहुँचाया और कई बार सच्चाई को सामने लाकर जनमानस को जागरूक किया.
स्मृतियां अमिट हैं
उनकी कमी को कोई पूरा नहीं कर सकता, लेकिन उनकी सोच, उनके आदर्श और उनका काम आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करता रहेगा. पत्रकारिता जगत उन्हें कभी नहीं भूलेगा.
Ashutosh