Advertisement

पटना : तेजस्वी यादव को चुनाव आयोग ने भेजा नोटिस, कहा- EPIC कार्ड का विवरण उपलब्ध कराएं

Patna : बिहार में मतदाता पुनरीक्षण कार्य को लेकर केंद्र सरकार और चुनाव आयोग पर हमलावर रहे तेजस्वी यादव खुद सवालों के घेरे में आ गए हैं. एनडीए के नेता शनिवार से ही तेजस्वी यादव पर हमलावर हैं. तेजस्वी यादव मतदाता पहचान पत्र घोटाला का आरोप लगा रहे हैं. अब चुनाव आयोग ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को नोटिस भेजा है. उनसे सवाल पूछा है कि दो-दो EPIC नंबर आपने कहां से लाया? इसलिए आप अपने EPIC कार्ड का विवरण मूल प्रति सहित आयोग को उपलब्ध कराएं.
क्या है पूरा मामला?
तेजस्वी यादव के अनुसार उन्होंने जो EPIC नंबर (RAB2916120) शेयर किया, वो रिकॉर्डस में नहीं है. इसे संज्ञान में लेते हुए चुनाव आयोग ने तेजस्वी यादव को नोटिस जारी करते हुए EPIC नंबर RAB2916120 का विवरण मांगा है ताकि इसकी जांच की जा सके. चुनाव आयोग ने रविवार को राजद नेता तेजस्वी यादव से उस मतदाता पहचान पत्र को जांच के लिए सौंपने को कहा है जिसके बारे में उन्होंने दावा किया था कि वह उनके पास है, जबकि वह आधिकारिक तौर पर जारी नहीं किया गया था. बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता ने शनिवार को मतदाता पहचान पत्र संख्या जारी किया था, जिसमें दावा किया गया था कि विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के तहत प्रकाशित ड्राफ्ट में मतदाता सूची में उनका नाम गायब है. उन्होंने यह भी कहा था कि मेरे द्वारा सार्वजनिक करने के बाद उनके मतदाता पहचान पत्र संख्या को बदला गया.
Ideal Express News