Advertisement

पटना : तेजस्वी पर NDA के प्रवक्ताओं ने एकसाथ बोला हमला, कहा- “तेजस्वी पर केस हो दर्ज”

Patna : राजद नेता तेजस्वी यादव के बयान को लेकर एनडीए के प्रवक्ताओं ने एक साथ हमला बोला. दरअसल तेजस्वी यादव ने वोटर लिस्ट में खुद का नाम नहीं होने की बात बतायी थी. लेकिन चुनाव आयोग ने साफ कर दिया था कि तेजस्वी यादव का नाम वोटर लिस्ट में है. रविवार को पटना स्थित बीजेपी कार्यालय में एनडीए के घटक दलों के प्रवक्ता एक साथ आये और तेजस्वी यादव पर तीखा हमला बोला. मौके पर बीजेपी, जेडीयू, लोजपाआर और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के प्रवक्ता मौजूद थे. एनडीए ने राजद नेता तेजस्वी यादव के दो वोटर आईडी कार्ड के दावे को चुनावी जालसाजी करार देते हुए चुनाव आयोग से तेजस्वी पर FIR और गिरफ्तारी की मांग की. जेडीयू के प्रवक्ता नीरज कुमार ने इसे “इपिक घोटाला” बताया तो बीजेपी प्रवक्ता अजय आलोक ने तेजस्वी यादव को “निशुंभ” और राहुल गांधी को “शुंभ” करार दिया. तेजस्वी यादव पर FIR करवाने और उनकी गिरफ्तारी की मांग की गयी.
तेजस्वी पर दर्ज हो केस : आलोक मेहता
भाजपा प्रवक्ता अजय आलोक ने कहा कि तेजस्वी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में गलत EPIC नंबर RAB2916120 दिखाया, जबकि उनका असली नंबर RAB0456228 है. अजय आलोक ने इसे गंभीर अपराध बताते हुए कहा, दो वोटर आईडी रखने का किसी को अधिकार नहीं. यह राजद और लालू परिवार की साजिश है. उन्होंने राहुल गांधी के “चुनाव आयोग पर एटम बम” वाले बयान को अजीब करार दिया और कहा कि तेजस्वी पर केस दर्ज होना चाहिए.
जेडीयू ने तेजस्वी पर ‘इपिक घोटाला’ का लगाया आरोप
वहीं जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने तेजस्वी पर “इपिक घोटाला” का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, 36 साल की उम्र में तेजस्वी ने वोटर कार्ड घोटाला किया. दो इपिक नंबर रखना रिप्रेजेंटेशन ऑफ पीपल एक्ट का उल्लंघन है. नीरज ने सवाल उठाया, जो मतदाता पहचान पत्र में धोखाधड़ी करे, वह बिहार का नेतृत्व कैसे करेगा?. उन्होंने चुनाव आयोग और पटना डीएम से तत्काल कार्रवाई की मांग की, यह कहते हुए कि यह राजनीतिक जालसाजी है. वहीं लोजपा (रामविलास) के राजेश भट्ट ने तेजस्वी से बिहार की जनता से माफी मांगने को कहा. उन्होंने मांग की, तेजस्वी पर केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया जाए.
Ideal Express News