Ranchi/Delhi: झारखंड के शिक्षा मंत्री दिल्ली के अपोलो अस्पताल में भर्ती हैं. बाथरूम में गिर जाने के बाद वे गंभीर रूप से घायल हो गये थे. रविनार को झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी, श्रम मंत्री संजय यादव और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश अपोलो अस्पताल पहुंचे और रामदास सोरेन की सेहत की जानकारी ली. उनके परिजनों से मुलाकात की. प्राप्त जानकारी के मुताबिक रामदास सोरेन की स्थिति गंभीर बनी हुई है, लेकिन फिलहाल स्थिर है. विशेषज्ञ डॉक्टरों की निगरानी में उनका इलाज चल रहा है. इस मौके पर नेताओं ने भरोसा जताया कि ईश्वर की कृपा, चिकित्सकों की मेहनत और झारखंड की जनता की दुआओं से रामदास सोरेन शीघ्र ही स्वस्थ होकर पुनः जनसेवा के कार्य में जुटंगे.