Ranchi : पिछले चार दशक से पत्रकारिता जगत के स्तंभ माने जानेवाले वरिष्ठ पत्रकार हरिनारायण सिंह का निधन हो गया. हरिनारायण सिंह वर्तमान में हिंदी दैनिक आजाद सिपाही के प्रधान संपादक थे. उनके निधन की सूचना से पत्रकारिता जगत में शोक की लहर दौड़ गई. उनके बड़े पुत्र राकेश सिंह ने सोशल मीडिया पर इसकी पुष्टि की है.. मिली जानकारी के अनुसार वे पिछले कुछ दिनों से बीमार थे और रांची के सैमफोर्ड अस्पताल में भर्ती थे. रविवार दोपहर 12 बजे के करीब उनका निधन हो गया. रांची समेत झारखंड के तमाम पत्रकारों ने शोक व्यक्त किया है. प्रेस क्लब के अध्यक्ष सुरेन्द्र सोरेन ने बताया कि हिंदी दैनिक आजाद सिपाही के प्रधान संपादक हरिनारायण सिंह के पार्थिव शरीर का आज अपराह्न 4 बजे द रांची प्रेस क्लब में अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा. इसके बाद हरमू मुक्ति धाम में अंतिम संस्कार किया जायेगा.