Advertisement

सरायकेला : पुलिस को मिली बड़ी सफलता, केन बम और विस्फोटक बरामद, नक्सलियों पर दबिश

सरायकेला, झारखंड : पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने बड़ी मात्रा में केन बम और विस्फोटक बरामद किया है. कुचाई थाना क्षेत्र के दलभंगा ओपी के पहाड़ी क्षेत्र से विस्फोटक बरामद किया गया. नक्सलियों ने भारी मात्रा में विस्फोट छुपा कर रखा था. पुलिस ने छिपाये गये केन बम और विस्फोट को बरामद किया है. कंटेनर के साथ 125 किलोग्राम अनोमियम नाइट्रेट पाउडर बरामद किया गया. बम निरोधक दस्ता ने केन बम को डिफ्यूज्ड कर दिया है. बता दें कि सरायकेला-खरसावां जिला को नक्सलियों से मुक्त घोषित कर दिया गया था, लेकिन विस्फोट बरामद होने के बाद अनुमान लगाया जा रहा है कि नक्सली अपने पांव पसारने में लगा है. पिछले तीन महीनों से लगातार नक्सलियों की गतिविधि देखने को मिली है. इससे पुलिस के कान खड़े हो गये हैं.

Ideal Express News