Advertisement

दिल्ली : सीएम हेमंत ने शिक्षामंत्री रामदास सोरेन का जाना हाल, अपोलो के डॉक्टरों से ली जानकारी

Delhi : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन झारखंड के शिक्षा मत्री रामदास सोरेन को देखने दिल्ली स्थित अपोलो हॉस्पीटल पहुंचे. उन्होंने डॉक्टरों से मिलकर रामदास सोरेन की सेहत के बारे में जाना. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रामदास सोरेन के जल्द स्वस्थ होने की कामना की. बता दें कि कि 2 अगस्त को जमशेदपुर स्थित घोड़ाबांधा के अपने घर के बाथरूम में रामदास सोरेन गिर गये थे. उनके सिर और हाथों में गंभीर चोट लगी. मस्तिष्क में खून का थक्का जमने की बात डॉक्टर बता रहे हैं. परिजनों ने सबसे पहले उन्हें टाटा मोटर्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया था. रामदास सोरेन की गंभीर स्थिति को देखते हुए एयरलिफ्ट कर उन्हें दिल्ली के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है. झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी समेत कई लोग रामदास सोरेन का हालचाल जानने दिल्ली पहुंचे हैं.

Ideal Express News