Patna : बिहार के मंत्री सह भाजपा के नेता नितिन नवीन ने राजद नेता तेजस्वी यादव पर तीखा हमला बोला है. नितिन नवीन ने कहा कि वोटर लिस्ट रिवीजन पर हल्ला मचाने वाले और वोट की चोरी का आरोप लगाने वालों का आज पर्दाफाश हो गया. वोटर लिस्ट में नाम नहीं होने का दावा करने वाले तेजस्वी यादव की पोल खुल गयी. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव इतने उतावले थे कि उनको अपना नाम देखने का समय नहीं मिला. तेजस्वी यादव ने झूठ बोला. तेजस्वी यादव का वोटर लिस्ट के प्रारूप में नाम है. यदि तेजस्वी यादव को कोई दिक्कत थी तो वे बीजेपी कार्यालय से संपर्क कर लेते. तेजस्वी यादव जनता को गुमराह करना चाहते थे लेकिन इस फेर में उनकी चोरी पकड़ी गयी. नितिन नवीन ने कहा कि कौआ कान ले गया वाली कहावत, तेजस्वी यादव और राहुल गांधी पर फिट बैठता है. उन्होंने आरोप लगाया कि तेजस्वी यादव दूसरे के फीडबैक पर काम करते हैं. उनका असली चेहरा उजागर हो गया है.