Ranchi : झारखंड कांग्रेस विधायक दल के नेता प्रदीप यादव ने कहा कि झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी पिछड़े वर्ग के हक और अधिकार के लिए लड़ाई लड़ेगी. आगामी 6 अगस्त को राजभवन के सामने झारखंड ओबीसी प्रकोष्ठ के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन किया जायेगा. आंदोलन की शुरूआत यहीं से होगी. प्रदीप यादव ने कांग्रेस भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस किया और आरक्षण के मुद्दे को लेकर अपनी बातों को सामने रखा. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे ने आरक्षण को लेकर संघर्ष छेड़ा है. जिसकी जितनी जन भागीदारी, उसकी उतनी हिस्सेदारी होनी चाहिए.
झारखंड में 67 फीसदी आरक्षण की अनुशंसा : प्रदीप यादव
प्रदीप यादव ने कहा कि जिस तरह साल 1993 में तमिलनाडु की सरकार ने अपने विधानसभा से 50 फीसदी की आरक्षण सीमा को तोड़ते हुए 69 प्रतिशत आरक्षण दिया था. उसी तरह झारखंड, कर्नाटक, हरियाणा, केरल, तेलंगाना, छत्तीसगढ़ अपने-अपने विधानसभा से प्रस्ताव पारित कर 50 फीसदी की सीमा को तोड़कर ओबीसी को आरक्षण देने का फैसला किया है. प्रदीप यादव ने कहा कि इस मामले में भारत सरकार चुप्पी साधे हुए है. उसे तोड़ने के लिए आर पार की लड़ाई लड़ेंगे. झारखंड में आदिवासियों के लिए 28%, दलितों के लिए 12% और पिछड़ों के लिए 27% आरक्षण की अनुशंसा की गयी है. राज्य में कुल 67 प्रतिशत आरक्षण की अनुशंसा की गई है.