Ranchi : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने का फैसला लिया है. इसके बाद भारत का विपक्ष आक्रामक है और केंद्र की मोदी सरकार को घेर रहा है. भारत पर टैरिफ लगाने के फैसले को लेकर मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने निशाना साधा. पार्टी ने पीएम मोदी और केंद्र सरकार की विदेश नीति पर सवाल खड़ा किया है. झारखंड कांग्रेस के प्रदेश मीडिया प्रभारी राकेश सिन्हा ने कहा कि पीएम मोदी कहते थे कि माई बेस्ट फ्रेंड डोनाल्ड ट्रंप. ट्रंप ने दिखा दी दोस्ती. राकेश सिन्हा ने कहा कि भारतीय उत्पादों पर 25 फीसदी टैरिफ लगाये जाने से भारत को नुकसान उठाना होगा.
ट्रंप ने पीएम मोदी को दिया रिटर्न गिफ्ट : झामुमो
वहीं झारखंड की प्रमुख सतारूढ़ दल झारखंड मुक्ति मोर्चा ने भी टैरिफ वार को लेकर मोदी सरकार को घेरा है. झामुमो के केंद्रीय समिति के सदस्य तनुज खत्री ने कहा कि ‘नमस्ते ट्रंप’ नामक कार्यक्रम किया जा रहा था. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अब डोनाल्ड ट्रंप ने रिटर्न गिफ्ट दे दिया है. 25 फीसदी टैरिफ का असर भारत पर पड़ेगा. लेकिन इसे लेकर केंद्र सरकार और भाजपा को कोई चिंता नहीं है. मामले में केंद्र की मोदी सरकार पूरी तरफ विफल साबित हुई है.
माले ने किया प्रदर्शन, कहा- मोदी सरकार की विदेश नीति फ्लॉप
अमेरिका के प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने के बाद भाकपा माले आक्रामक है. शुक्रवार को देश भर में इसके खिलाफ प्रदर्शन किया. झारखंड की राजधानी रांची में भी भाकपा माले के नेताओं ने प्रदर्शन किया. एक्टू के महासचिव शुभेंदु सेन ने केंद्र सरकार पर हमला करते हुए कहा कि केंद्र की विदेश नीति फ्लॉप हो चुकी है. अमेरिका द्वारा लगाये गये टैरिफ का असर भारतीय अर्थव्यवस्था पर पड़ेगा.
आज भारत के सामने विश्व झुकता है, ट्रंप को पीछे हटना होगा : भाजपा
वहीं भाजपा ने मामले को लेकर विपक्ष पर पलटवार किया. भाजपा के प्रदेश मीडिया सह प्रभारी अशोक बड़ाइक ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस की विदेश नीति की बात ना करें तो बेहतर होगा. पूरा देश जानता है कि कैसे इनके शाशनकाल में भारत को झुकना पड़ता था. अब विश्व झुकता है. जहां तक बात है अमेरिका द्वारा टैरिफ लगाने की तो केंद्र सरकार के साथ अमेरिका प्रेसिडेंट की चर्चा होगी. इस निर्णय से अमेरिका को पीछे हटना होगा.