Advertisement

वोटर लिस्ट में तेजस्वी यादव का नाम, राजद नेता फ्रॉड, मांगें माफी : जेडीयू

Patna : राजद नेता तेजस्वी यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दावा किया था कि उनका नाम वोटर लिस्ट में नहीं है. उन्होंने पूछा था कि अब वे चुनाव कैसे लड़ेंगे. इसका चुनाव आयोग ने तत्काल खंडन किया और दस्तावेज दिखाकर कहा कि उनका नाम वोटर लिस्ट में है. पटना के डीएम ने इस संबंध में सभी जरूरी दस्तावेज जारी किये. इसके बाद जेडीयू ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को आड़े हाथों लिया. जेडीयू के प्रवक्ता नीरज कुमार ने तेजस्वी यादव को राजनीतिक फ्रॉड बताया. कहा कि तेजस्वी यादव जालसाज हैं. आज इनका सच सामने आ गया. वे कहते है कि मेरा नाम वोटर लिस्ट में नहीं है. जबकि इनका नाम पटना के वेटनरी कॉलेज के मतदान बूथ पर है. ये भ्रम फैलाने में लगे हुए थे जबकि चुनाव आयोग ने मामले में सबकुछ साफ कर दिया. इसके लिए तेजस्वी यादव को सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए.

तेजस्वी यादव ने क्या कहा था?
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दावा किया था कि मेरा भी नाम वोटर लिस्ट में नहीं है. वेबसाइट पर नहीं दिख रहा है. इसका मतलब मेरा नाम काट दिया गया है. लेकिन उनके आरोप को चुनाव आयोग ने गलत बताया है. पटना के जिलाधिकारी ने वोटर लिस्ट जारी करते हुए कहा कि तेजस्वी यादव का नाम वोटर लिस्ट से नहीं काटा गया है.

डीएम ने बताया- तेजस्वी यादव का नाम वोटर लिस्ट में मौजूद
डीएम ने कहा कि कुछ समाचार माध्यमों से यह ज्ञात हुआ है कि माननीय नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव का नाम विशेष गहन पुनरीक्षण के प्रारूप मतदाता सूची में नहीं है. इस बारे में पटना जिला प्रशासन द्वारा जाँच की गई. इसमें यह स्पष्ट हुआ कि माननीय नेता प्रतिपक्ष का नाम प्रारूप मतदाता सूची में दर्ज है. वर्तमान में उनका नाम मतदान केन्द्र संख्या 204, बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय का पुस्तकालय भवन, क्रम संख्या 416 पर अंकित है. पूर्व में उनका नाम बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय का पुस्तकालय भवन, मतदान केन्द्र संख्या 171, क्रम संख्या 481 पर दर्ज था.

Ideal Express News