Patna : केंद्रीय मंत्री और हम पार्टी के सुप्रीमो जीतनराम मांझी ने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा- “कर्नाटक में क्या हुआ? हिमाचल में क्या हुआ? जहां राहुल गांधी जीत जाते हैं वहां सब ठीक होता है, और जहां हम जीतते हैं वहां चोरी की बात की जाती है. यह तो वही बात हुई – चोर मचावे शोर.” राहुल गांधी ने हाल ही में कहा था कि महाराष्ट्र में वोट चोरी पकड़ी गई और बिहार में इसका सबूत भी दिया गया. इस पर मांझी ने कहा– “20 लाख लोग मर चुके हैं, क्या वे वोट देंगे? 20 साल से जिनका कोई ट्रेस नहीं है, क्या वो वोट देंगे? असलियत ये है कि अगर ये मुद्दे हट गए तो विपक्षियों के पैर के नीचे से जमीन खिसक जाएगी.”
बिहार में अपराध कोई बड़ी समस्या नहीं : मांझी
बिहार में अपराध पर जीतनराम मांझी ने कहा- “बिहार में अपराध की कोई बड़ी समस्या नहीं है. पहले एक अणे मार्ग पर अपराधियों के साथ सुलह कराया जाता था, आज किसी की हिम्मत नहीं है वहां जाने की. यहां कोई कम्युनल दंगा नहीं हुआ है, सिर्फ चुनावी मौसम में छिटपुट घटनाएं हो रही हैं. हमें लगता है कि यह सब आरजेडी कार्यकर्ताओं की साजिश है.” CAG रिपोर्ट को लेकर तेजस्वी यादव ने बिहार सरकार पर घोटाले का आरोप लगाया है. इस पर केंद्रीय मंत्री ने कहा-“बिहार में कोई घोटाला नहीं हुआ है. तेजस्वी और राहुल गांधी अगर पदयात्रा करना चाहते हैं तो करें, इससे उन्हें पता चल जाएगा कि बिहार की वास्तविक स्थिति क्या है.”